Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा के कैथल में मोदी का भाषण....

हमें फॉलो करें हरियाणा के कैथल में मोदी का भाषण....
कैथल , मंगलवार, 19 अगस्त 2014 (15:56 IST)
FILE
हरियाणा के कैथल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि...

* हमें देश की कृषि को उस दिशा में ले जाना है जिससे अन्न का भंडार भी भरे और किसान की जेबें भी भरें।
* हरियाणा का किसान देश के अन्न के भंडार भरता है, लेकिन किसान की जेब खाली रह जाती है।
* अटकी योजनाएं जल्द पूरी होंगी।
* प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना से किसानों को पानी मिलेगा।
* किसानों को पानी मिलेगा तो वह जमीन से सोना पैदा कर लेगा।
* दिल्ली की सरकार हो या राज्य की सरकार कंधे से कंधा मिलाकर गांव का विकास करना चाहिए।
* भ्रष्टाचार की बीमारी कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है। यह पूरे देश को तबाह करती है।
* अब देशवासी इन बुराइयों को ज्यादा सहने के लिए तैयार नहीं है।
* मेरा क्या और मुझे क्या ने देश को तबाह करके रख दिया है। कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार को समर्थन नहीं करता।
* भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करते हुए मोदी ने कहा कि किसी भी काम के लिए संबंधित व्यक्ति कहता है कि 'मेरा क्या' और उसकी इच्छा पूर्ण नहीं होती है तो वह कहता है 'मुझे क्या' अर्थात आपका काम नहीं होगा।
* पिछली शताब्दी का ढांचा नहीं चलेगा।
* आज सड़कें इस तरह से बनती हैं कि एक बारिश में तबाह हो जाती हैं।
* गांव में विज्ञान का लाभ मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।
* ऑप्टीकल फाइबर का नेटवर्क होना चाहिए और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।
* देश की जनता दुनिया में होने वाले विकास को देख रही है।
* अब लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा चाहते हैं।
* हमें देश को विकास की दिशा में ले जाना है।
* जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद होता है, वहां विकास तेजी से होता है।
* रास्तों का, सड़कों का नेटवर्क बनता है तो वह विकास को गति नेता है। सड़कें राष्ट्र के लिए धमनी का काम करते हैं।
* सड़कों से राज्यों और देश का भला होता है।
* हाईवे से हरियाणा और राजस्थान दोनों का भला होगा।
* विकास एक मार्ग है, जो हमें आगे ले जाएगा। कठिनाइयों से मुक्ति विकास से ही‍ मिलेगी।
* विकास नहीं होगा तो रोजगार के अवसर भी प्राप्त नहीं होंगे। ऐसे में नौजवानों को रोजगार भी नहीं मिलेगा।
* यहां की उपस्थिति बता रही है कि लोगों की विकास में कितनी रुचि है। लोग सोचते हैं दुनिया आगे बढ़ रही है, हमें भी आगे बढ़ना है।
* हरियाणा के व्यंग्य और विनोद से भी मैं परिचित है।
* मैं उस भूमि से आया हूं, जहां स्वामी दयानंद का जन्म हुआ था।
* यहां के जीवन मूल्यों में स्वामी दयानंद सरस्वती की शिक्षा दीक्षा की छाया हम आज भी महसूस करते हैं।
* जो मूल्यों में विश्वास करते हैं, उनका इस धरती के प्रति सम्मान स्वाभाविक है।
* मैं हरियाणा को उतना ही जानता हूं, जितना मैं गुजरात को जानता हूं।
* मुझे यहां कई वर्ष रहने और जानने का अवसर मिला। मैंने यहां से बहुत कुछ सीखा है।
* आपने जो प्यार दिया है उसे विकास करके ब्याज समेत लौटाऊंगा।
* कुरुक्षेत्र में आकर कृष्ण की याद आती है।
* गीता एकमात्र ऐसा ग्रंथ जिसकी रचना युद्धभूमि में हुई। यहीं से शांति का संदेश दिया।
* मंच पर मोदी के साथ मुख्यमंत्री हुड्डा भी मौजूद।
* प्रधानमंत्री बनने के बाद हरियाणा में पहला सरकारी कार्यक्रम है।
* नरेन्द्र मोदी ने हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
* सभा में भूपेन्दर हुड्‍डा के खिलाफ नारे लगे।
* रैलीस्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। रैली स्थल सहित हैलीपेड पर करीब 12 आईपीएस, 24 डीएसपी सहित एक हजार पुलिस कर्मचारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।
* हरियाणा जनहित कांग्रेस के प्रमुख कुलदीप बिश्नोई को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया है और वे इस बात से खासे नाराज हैं।
बिश्नोई ने कहा कि अगर रैली में नहीं बुलाया जाता है, तो उनकी पार्टी भाजपा से गठबंधन जारी रखने पर विचार करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi