Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओवैसी की मोदी को चुनौती, ये देश जितना तेरा उतना मेरा भी...

हमें फॉलो करें ओवैसी की मोदी को चुनौती, ये देश जितना तेरा उतना मेरा भी...
, सोमवार, 3 जुलाई 2017 (19:57 IST)
नई दिल्ली। एमआईएम के नेता ओवैसी बंधु अपनी जहरीली जुबान से देश और समाज का माहौल खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं तो छोटे मियां अकबरुद्दीन ओवैसी विधायक हैं और तेलंगाना में एमआईएम विधायक दल के नेता हैं। यूं तो अकबरुद्दीन हमेशा ही विवादित बयान देते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा है कि ये देश जितना मोदी का है, उतना ही मेरा भी है। 
 
ओवैसी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद वालों, बजरंग दल वालों, आरएसएस वालों, नरेंद्र मोदी सुन लो ये मुल्क किसी एक का नहीं, ये जितना तेरा है, उतना ही मेरा भी है। अगर हिन्दू तिलक लगाकर घूम सकता है तो मुसलमान भी टोपी पहन सकता है। सवालिया लहजे में ओवैसी ने पूछा, कि टोपी पहनना गुनाह है क्या? मुसलमान होना गुनाह है क्या? 
 
एमआईएम विधायक यहीं नहीं रुके। विधायिका पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की बर्बादी के कानून सड़कों और गली मोहल्लों में नहीं बनते, बल्कि संसद और विधानसभाओं में बनते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान चाहें और अगर मुसलमान उठ जाएं, एक हो जाएं तो हमें किसी के रहम और मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारा भाई खुद अपने भाइयों के वोट से कम से कम 50 लोकसभा की सीटें जीत सकता है।
 
संसद की अवमानना : जानकार मानते हैं कि ओवैसी ने संसद की आलोचना कर उसकी अवमानना की है। इसके लिए उसे जेल भी हो सकती है। एक जानकारी के मुताबिक, ओवैसी पर 10 आपराधिक मुकदमे भी चल रहे हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ओवैसी ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले भी वे हिन्दू और मुस्लिमों में विद्वेष फैलाने की बात करते रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि हिन्दू 100 करोड़ हैं और मुस्लिम 25 करोड़ हैं। 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो फिर पता लग जाएगा कि कौन ताकतवर है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट से टकराव मोल न ले बीसीसीआई : जेटली