Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षय-कंगना आईएफआर के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं :पर्रिकर

हमें फॉलो करें अक्षय-कंगना आईएफआर के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं :पर्रिकर
विशाखापट्टनम , रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (13:08 IST)
विशाखापट्टनम। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कंगना रनौत की भारतीय नौसेना के अंतर्राष्ट्रीय बेडा निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति की नौका पर मौजूदगी को लेकर उठे विवाद पर कहा कि वे इस आयोजन के ब्रांड एम्बेसेडर नहीं 
 
बेडा निरीक्षण के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निरीक्षण पोत आई एन एस सुमित्रा पर अक्षय और उनके बेटे आरव की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े हो गई थे। 
 
पर्रिकर ने कहा कि फिल्मी सितारों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि ब्रांड एम्बेसेडर को ब्रांड बेचना होता है मुझे नहीं लगता कि इन्होंने कुछ बेचा है। इनके साथ किसी तरह का अनुबंध नहीं किया गया था और न ही इन्हे कोई भुगतान किया गया। इन्हें बुलाया गया था लेकिन इस बारे में पूरी जानकारी नौसेना देगी।
 
बाद में नौसेना के प्रवक्ता कैप्टेन डी के शर्मा ने नौसेना प्रमुख की ओर से स्पष्ट किया कि दोनों फिल्मी सितारे ब्रांड एम्बेसेडर की हैसियत से वहां मौजूद नहीं थे और उनके साथ कोई अनुबंध नहीं ​किया गया।
 
webdunia
फिल्मी सितारों की मौजूदगी को लेकर इसलिए भी सवाल उठे कि जब नौसेना के पास जांबाज जवान हैं तो फिर फिल्मी सितारों की क्या जरूरत है। अक्षय और उनके बेटे आरव को राष्ट्रपति के पोत पर तथा कंगना को नौसेना प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों के साथ देखा गया था। अक्षय ने भी एक फोटो टि्वट किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आरव के कान उमेठते हुए दिखाया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi