Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अलका लांबा पर बिन्नी ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज

हमें फॉलो करें अलका लांबा पर बिन्नी ने लगाए गंभीर आरोप, शिकायत दर्ज
, शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (10:03 IST)
नई दिल्ली। आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने पार्टी से निष्कासित नेता विनोद कुमार बिन्नी के खिलाफ कोटला मुबारकपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। अलका ने आरोप लगया है कि बिन्नी ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें अलका पर आरोप लगाया था कि वह सेक्स रैकेट चलाती है।
एबीपी न्यूज की खबर अनुसार जिस पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है उसे बिन्नी के फेसबुक पेज से हटा लिया है।
 
अलका लांबा के वकील नितेश राणा ने बताया है कि बिन्नी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाला था जिसमें अलका पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि अलका के घर पर पुलिस ने छापा मारा और दो लड़कियों समेत लांबा की गिरफ्तारी हुई। इससे संबंधित कुछ तस्वीरें भी डाली गई हैं।
 
नितेश का कहना है कि जब उस पोस्ट पर काफी संख्या में अश्लील कमेंट्स आने लगें तब लांबा ने इसकी शिकायत पुलिस में करने का निर्णय लिया।
 
अलका लांबा ने बताया कि अभी तो कोटला मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।
 
गौरतलब है कि अलका लांबा कांग्रेस का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं। अलका लांबा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज में पढ़ाई की थी। उन्होंने कांग्रेस के स्टूडेंट विंग एनएसयूआई की राजनीति और 1995 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट का चुनाव जीता था। अलका का एक बेटा है, जिसका नाम ऋतिक है। 997 में अलका एनएसयूआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं। 2003 में मोती नगर सीट से बीजेपी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे मदनलाल खुराना के खिलाफ विधानसभा चुनाव हारीं थीं 2006 में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव बनीं. 2007 से 2011 तक कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रहीं.
 
जब अलका लांबा को दिल्ली विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस का टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने उसी समय आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। (एजेंसी)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi