Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमरनाथ गुफा में 20000 श्रद्धालुओं ने की पूजा

हमें फॉलो करें अमरनाथ गुफा में 20000 श्रद्धालुओं ने की पूजा
जम्मू , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (23:43 IST)
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में सोमवार को 20,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पूजा की। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 8,400 स्लॉट जारी कर गैर पंजीकृत यात्रियों को समायोजित किया।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, श्री अमरनाथजी यात्रा के पांचवें दिन पवित्र गुफा में 20,822 श्रद्धालुओं ने पूजा की। अब तक 65,495 श्रद्धालु गुफा में पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। 
 
गंदेरबल जिले में बालटाल और अनंतनाग जिले में पहलगाम के दो मार्गों से दो जुलाई को 59 दिन की यात्रा शुरू होने के बाद एक दिन में श्रद्धालुओं के दर्शन का यह सर्वोच्च आंकड़ा है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि एसएएसबी ने बालटाल और चंदनवाड़ी-पहलगाम में दो पहुंच नियंत्रण द्वारों से नौ जुलाई और 10 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा के लिए विभिन्न काउंटरों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण के 84,00 स्लॉट (स्थान) जारी किए गए हैं।
 
उन्होंने कहा, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह जगह उपलब्ध है। यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए पंजीकरण की संबंधित तारीख पर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
 
बहरहाल, उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने सामुदायिक रसोई के संचालकों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी मदद के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि वे श्रद्धालुओं के लिए लंगर सुविधा उपलब्ध कराने में सुगमता से अपनी ड्यूटी निभाएं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi