Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कश्मीरी युवक को जीप के बोनट पर बांधने वाले मेजर को सेना ने दी क्लीन चिट

हमें फॉलो करें कश्मीरी युवक को जीप के बोनट पर बांधने वाले मेजर को सेना ने दी क्लीन चिट
जम्मू , सोमवार, 15 मई 2017 (09:31 IST)
जम्मू और कश्मीर में जवानों पर पत्थरबाजी के विरोध में एक नागरिक को जीप पर बांधने वाले सेना के मेजर को क्लीन चिट दे दी गई है। सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी ने मेजर को दोषी नहीं माना है।
 
इस मामले में सेना ने 15 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा 53 राष्ट्रीय राइफल के मेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दो दिनों बाद कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी बैठाई थी। जांच के बाद मेजर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई ना करने की अनुशंसा की गई है।
 
सूत्रों ने बताया, 'कोर्ट मार्शल का सवाल ही नहीं उठता, यहां तक की मेजर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी जरूरत नहीं बताई गई है।' उच्च सूत्रों के मुताबिक जांच के बाद मेजर नितिन गोगोई को क्लीन चिट दे दी गई है।
 
'मेल टुडे' को जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया पर कश्मीरी युवक को जीप के बोनेट पर बांधकर इलाके में घुमाने पर भले ही भारी विरोध किया गया हो, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने मेजर के इस फैसले की सराहना की है।
 
सूत्रों की मानें तो मेजर को इस काम के लिए बधाई दी गई क्योंकि अधिकारियों ने इसे पत्थरबाजी से निपटने का बेहतर तरीका माना। कुछ अन्य सूत्रों के मुताबिक आर्मी में लक्ष्य हासिल करना महत्वपूर्ण है, इसके लिए तरीका कुछ भी हो सकता है।
 
कश्मीरी युवक फारूक अहमद को को जीप के आगे बांधने की घटना 9 अप्रैल की है। इस घटना का वीडियो क्लिप उमर अमदुल्ला ने ट्वीट कर जांच की मांग की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसके खिलाफ भारतीय सेना की काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि कुछ लोगों ने सेना की इस कार्रवाई का समर्थन भी किया था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्‍यनाथ के जाते ही शहीद के घर से हटाया एसी, सोफा और कालीन