Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ज्वेलर्स को देना ही होगी 1% एक्साइज ड्‍यूटी-अरुण जेटली

हमें फॉलो करें ज्वेलर्स को देना ही होगी 1% एक्साइज ड्‍यूटी-अरुण जेटली
नई दिल्ली , गुरुवार, 5 मई 2016 (13:55 IST)
नई दिल्ली। स्वर्ण एवं हीरे के आभूषणों पर 1 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने के प्रस्ताव को वापस लेने के शिवसेना एवं कई अन्य दलों की मांगों को खारिज करते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आभूषण निर्माताओं को कर देना होगा। हालांकि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोई उन्हें परेशान न करे।
 
 
 
वित्त विधेयक 2016 पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी के नेतृत्व में एक समिति बनाई गई है जिसमें कारोबारी संघ की भी हिस्सेदारी है, सांसद भी अपने सुझाव दे सकते हैं। हम इसके सुझाव पर विचार करेंगे, पर कर तो देना पड़ेगा।
 
स्वर्ण एवं हीरे के आभूषणों की बिक्री पर 1 प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने के प्रस्ताव को वापस लेने से गुरुवार को एक बार फिर साफ इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों में स्वर्ण आभूषण पर 1 से 5 प्रतिशत वैट का प्रावधान है तो इस प्रस्ताव में क्या समस्या है?
 
उन्होंने कहा कि जब जीएसटी लागू होगा, तब कुछ चीजों को इसके दायरे से बाहर रखने का क्या औचित्य है? विलासिता से जुड़ी वस्तुओं को कर दायरे से बाहर रखा जाए, यह ठीक नहीं है।
 
जेटली ने कहा कि यह कर प्रस्ताव ऐसे कारोबारियों के लिए है जिनकी पिछले वर्ष की आय 12 करोड़ रुपए और इस वर्ष की आय 6 करोड़ रुपए रही है। हालांकि उन्हें किसी तरह की भौतिक जांच से नहीं गुजरना होगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें कोई परेशान न करे।
 
आभूषण निर्माताओं के प्रति कांग्रेस पार्टी द्वारा चिंता व्यक्त करने पर चुटकी लेते हुए जेटली ने कहा कि 2012-13 में तत्कालीन कांग्रेस नीत संप्रग सरकार 80:20 योजना लेकर आई थी ताकि सोने के आयात का नियमन किया जा सके। तत्कालीन सरकार एक योजना लाई थी कि वही सोना ला सकेगा, जो 20 प्रतिशत निर्यात करेगा। 
 
2014 के लोकसभा चुनाव के बाद 16 मई से मोदी सरकार के 26 मई के शपथ लेने के बीच स्टार ट्रेडिंग हाउसों को सोने का आयात करने की अनुमति देने का आदेश पारित किया गया। 
 
कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा यह विषय उठाने पर जेटली ने कहा कि तब तो उस समय की आपकी सरकार को गांव वालों की चिंता नहीं थी। जेटली ने कहा कि सोने के आयात पर जितना अधिक सीमा शुल्क लगाया जाता है, उसकी तस्करी की गुंजाइश उतनी अधिक बढ़ जाएगी।
 
कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आज तक यह राजनीति समझ में नहीं आई कि आपको सूट से घृणा है लेकिन सोने से बड़ा लगाव है। जेटली ने बताया कि देश में प्रतिवर्ष 1100 टन सोने का आयात किया जाता है, जो 2.5 लाख करोड़ रुपए मूल्य के बराबर है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या आप जानते हैं, संन्यास के पांच रंग...