Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नकदी का चलन घटाएं, हो जाइए डिजिटल : अरुण जेटली

हमें फॉलो करें नकदी का चलन घटाएं, हो जाइए डिजिटल : अरुण जेटली
नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (22:25 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर चल रहे गहरे विवाद के बीच सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहती है कि देश में नकदी का चलन घटे और 'डिजिटल मनी' इसका विकल्प बने।
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान डिजिटल भुगतान प्रणालियों पर पूछे गए एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था ज्यादा से ज्यादा 'कैशलेस' बने और भुगतान की डिजिटल व्यवस्था को प्रोत्साहित किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि देश में मौजूद 80 करोड़ डेबिट कार्ड में से 40 करोड़ का इस्तेमाल एटीएम केंद्रों पर काफी सक्रियता से किया जा रहा है। पैसे के लेन-देन के लिए 'ई वॉलेट' और ऐसी ही अन्य डिजिटल भुगतान प्रणालियों के चलन में आने से वाणिज्य और उद्योग को फायदा होगा। 
 
वित्तमंत्री ने कहा कि यही वजह है कि सरकार भविष्य की प्रौद्योगिकी मानी जाने वाली इन डिजिटल भुगतान प्रणालियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने इस मौके पर राज्य सरकारों से भी इसमें केंद्र का सहयोग करने की अपील की।
 
उन्होंने कहा कि 'कैशलेस सोसाइटी' की अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए लोगों को डिजिटल भुगतान प्रणालियों के बारे में शिक्षित और जागरूक बनाने के लिए अलग से एक कोष की व्यवस्था की गई है।
 
जेटली ने कहा कि 'कैशलेस सोसाइटी' का मतलब होगा कि हाथ में पैसा रखने के लिए ज्यादा इंतजाम नहीं करने होंगे, भुगतान में पारदर्शिता रहेगी और नकली मुद्रा पर रोक लगेगी। सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सदस्य नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा करते रहे। जेटली हंगामे के बीच ही सवालों का जवाब देते रहे। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक की लाइन में लगी बुजुर्ग महिला की मौत