Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पैन कार्ड की जानकारी अनिवार्य होगी - अरुण जेटली

हमें फॉलो करें पैन कार्ड की जानकारी अनिवार्य होगी - अरुण जेटली
नई दिल्ली , सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (12:07 IST)
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि घरेलू बाजार में कालेधन के सृजन पर अंकुश लगाने के इरादे से सरकार जल्दी ही एक निश्चित सीमा से अधिक के नकद लेन-देन पर पैन कार्ड का ब्योरा देना अनिवार्य करेगी।
 
जेटली ने फसेबुक पर अपनी एक ताजा टिप्पणी में कहा है, सरकार इस विचार पर काफी आगे बढ़ चुकी है कि अगर सौदों में नकद लेन-देन एक निश्चित सीमा से अधिक होता है तो (उसमें) पैन कार्ड का ब्योरा देने को अनिवार्य किया जाए। 
 
उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है और सूचना प्राप्त करने तथा कर चोरी का पता लगाने के लिये प्रौद्योगिकी आधारित विश्लेषणात्मक उपकरण के उपयोग की उसकी क्षमता बढ़ाई गई है। जीएसटी का लागू होना इस दिखा में एक बड़ा कदम होगा।
 
जेटली ने कहा, इससे सोना जैसी वस्तुओं में जहां निर्यातकों द्वारा इनकी प्रारंभिक खरीद सीमा शुल्क के भुगतान के साथ की जाती है, पर उसके बाद उनका अधिकांश क्रय-विक्रय नकद में किया जाता है, जिसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। वित्त वर्ष 2015-16 के बजट में वित्त मंत्री ने एक लाख से अधिक की खरीद-बिक्री पर स्थायी खाता संख्या (पैन) का जिक्र करने का प्रस्ताव किया था। 
 
जेटली ने कहा था, एक लाख रुपये से अधिक की खरीद या बिक्री पर पैन का जिक्र करना अनिवार्य किया जा रहा है। लेकिन इस प्रस्ताव के खिलाफ सरकार को तमाम ज्ञापन मिले थे। इसमें व्यक्तियों और उद्योग व्यापार संघो के अलावा सांसदों और विधायकों के ज्ञापन भी शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi