Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की फटकार

हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग की फटकार
नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (23:50 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज ‘नाखुशी’ जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को उनकी इस टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि भाजपा दिल्ली के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक दंगे भड़का रही है।
आयोग ने उनके एक और कथित बयान को लेकर ताजा नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को भाजपा और कांग्रेस से पैसे लेने चाहिए, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देना चाहिए।
 
केजरीवाल से कहा गया है कि वे आगामी 27 जनवरी को सुबह 11 बजे तक नोटिस का जवाब दें और ‘ऐसा नहीं करने पर भारतीय निर्वाचन आयोग आपको आगे बिना किसी संज्ञान के फैसला करेगा।’ 
 
भाजपा ने शिकायत की थी कि केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि ‘भाजपा दिल्ली में हाल के दिनों में कुछ जगहों पर सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए जिम्मेदार है।’ पूर्व मुख्यमंत्री के इस कथित बयान को लेकर आयोग ने कहा कि उनकी ओर से आज भेजे गए जवाब पर सावधानी से विचार किया गया है।
 
चुनाव आयोग ने कहा, ‘आयोग के सुविचारित राय, आपके बयान में ऐसा प्रभाव है जो विभिन्न जातियों और समुदायों, धर्म और भाषा के लोगों के बीच मौजूदा मतभेदों को उत्तेजित करने वाला या परस्पर घृणा पैदा करने अथवा तनाव पैदा करने वाला तथा चुनाव प्रक्रिया की शुद्धता को बिगाड़ने वाला और स्पर्धा के समान धरातल को बाधित करने वाला है। ऐसे में यह चुनाव आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला है।’
 
आयोग ‘आपसे अपनी अप्रसन्नता प्रकट करता है और उपरोक्त चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए आपकी निंदा करता है तथा आपसे उम्मीद करता है कि भविष्य में सार्वजनिक बयानों में अधिक सावधानी बरतेंगे।’ 
 
चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए यह भी कहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘इन बयानों से इंकार नहीं किया है।’ केजरीवाल को चुनाव आयोग की ओर से तीन नोटिस मिल चुके हैं। इनमें दो नोटिस पैसे लेने वाली टिप्पणी और एक सांप्रदायिक दंगे को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़ी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi