Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल बोले, गणतंत्र दिवस परेड में क्यों नहीं बुलाया...

हमें फॉलो करें केजरीवाल बोले, गणतंत्र दिवस परेड में क्यों नहीं बुलाया...
नई दिल्ली , शनिवार, 24 जनवरी 2015 (18:44 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह गणतंत्र दिवस की परेड में जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें बुलाया ही नहीं गया है।
 
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया नहीं गया, कम से कम इसमें तो राजनीति नहीं की जानी चाहिए थी। उनसे पूछा गया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन जिम्मेदार है लेकिन मुझे नहीं बुलाया गया, मैं जाना चाहता हूं।
 
भाजपा नेता किरण बेदी ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की तो कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधने के साथ ही केजरीवाल को भी घेरने की कोशिश की।
 
आप ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को न्योता न देने के लिए केंद्र को आड़े हाथ लिया जबकि कांग्रेस ने कहा कि इससे भाजपा सरकार की ओछी मानसिकता का पता चलता है।
 
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए केंद्रीय मंत्री हषर्वर्धन ने कहा कि कोई नियम-कानून नहीं तोड़ा जाएगा। हालांकि, उन्होंने याद दिलाया कि केजरीवाल ने पिछले साल कथित तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदर्शन करने की धमकी दी थी।
 
बहरहाल, केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि गणतंत्र दिवस नहीं मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रोटोकोल कहता है तो उन्हें जरूर बुलाना चाहिए था।
 
केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे न्योता नहीं मिला है। यदि प्रोटोकोल कहता है कि न्योता भेजा जाना चाहिए तो उन्हें भेजना चाहिए था। यदि ऐसा नहीं है तो उन्हें नहीं भेजना चाहिए । इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।'?
 
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की कि गणतंत्र दिवस नहीं मनाया जाना चाहिए, भाजपा का आरोप बिल्कुल गलत है। केजरीवाल ने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि गणतंत्र दिवस नहीं मनाया जाना चाहिए।' ‘

आप’ नेता आशुतोष ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं और उन्हें इस समारोह में न्योता दिया जाना चाहिए था।

आशुतोष ने कहा कि वह न केवल पूर्व मुख्यमंत्री हैं बल्कि दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता, एक सम्मानित व्यक्ति भी हैं। जब उन्हें न्योता नहीं दिया जाता तो लोगों के मन में शंका होती है कि क्या उन्हें सियासी नफरत की वजह से समारोह में नहीं बुलाया गया।
 
इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर हषर्वर्धन ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता लेकिन केंद्र सरकार कोई नियम नहीं तोड़ेगी।
 
उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझता कि हमारी सरकार में कोई भी किसी नियम-कायदे को तोड़ेगा। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल अपने अराजक व्यवहार के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किए जाने लायक ही नहीं हैं।
 
हर्षवर्धन ने कहा कि मैं सिर्फ पूरे देश को इस बात से वाकिफ कराना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए केजरीवाल पिछले साल राजपथ पर प्रदर्शन कर रहे थे और लोगों से कह रहे थे कि गणतंत्र दिवस समारोह न होने दें। उन्होंने खुद को अराजक कहा था।
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'चाहे हम अलग-अलग पार्टियों या अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा से संबंध रखते हों, लेकिन 26 जनवरी जैसा राष्ट्रीय दिवस सभी 125 करोड़ भारतीयों का होता है। लिहाजा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को न्योता न देना भाजपा सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi