Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'मीडिया' पर नरम हुए अरविंद केजरीवाल

हमें फॉलो करें 'मीडिया' पर नरम हुए अरविंद केजरीवाल
, सोमवार, 25 मई 2015 (23:44 IST)
नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी (आप) के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने सोमवार को दिल्‍ली में जनसभा कर अपने काम का हिसाब-किताब दिया। जनसभा में विशेष बात यह रही कि जो केजरीवाल अभी तक जिस मीडिया की आलोचना किया करते थे, आज वे उसी के प्रति नरम रुख अख्तियार करते नजर और उसका आभार व्‍यक्‍त किया। केजरीवाल ने इस दौरान सवालों के जवा‍ब भी दिए।   
 
जनसभा में जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि मीडिया वाले आपसे नाराज क्यों रहते हैं? 

जवाब में केजरीवाल बोले कि मीडिया से कोई नाराजगी नहीं है। जबकि हम तो मीडिया के लोगों के लिए लड़ रहे हैं। हम मजीठिया कमीशन लागू करवा रहे हैं और मीडिया वाले जब झूठ दिखाते हैं तो दिल में तकलीफ होती है।
 
जब केजरीवाल से प्रश्‍न किया कि सरकार ने तो आपके हाथ-पैर बांध रखे हैं। इस पर जवाब में उन्‍होंने कहा, कुछ मीडिया वाले कहते हैं कि हम लड़ते रहे हैं। हमें लड़ना ही पड़ेगा। हाथ-पैर खुलवाने की लड़ाई जारी है। यह लड़ाई जारी रहेगी। उम्मीद है अगले 5 साल में केंद्र ने जो अधिकार दिल्ली सरकार से छीने हुए हैं, वह हम वापस हासिल कर लेंगे।

जनसभा में कई सवालों के जवाब देने के दौरान ही जब केजरीवाल से पूछा गया कि जिस मीडिया ने आपको इतना बड़ा हीरो बनाया उसको थैंक यू आप कभी नहीं कहते। इसके जवाब में वे तुरंत मुस्‍कराते हुए बोले, थैंक यू, धन्‍यवाद।     

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi