Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल के आवास का बिजली बिल का 1.35 लाख रुपए

हमें फॉलो करें केजरीवाल के आवास का बिजली बिल का 1.35 लाख रुपए
नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (23:45 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास का जून महीने का बिजली बिल 1.35 लाख रुपए से ज्यादा का आया है, जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि यह व्यक्तिगत सुविधाओं के लिए सरकारी पैसा बर्बाद कर रही है।
सिविल लाइन्स में केजरीवाल के 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित आवास पर दो मीटर वाले कनेक्शन हैं। एक का बिल 22,689 रुपए का और दूसरा बिल 1,13,598 रुपए का है।
 
दिल्ली सरकार ने एक आरटीआई आवेदन के जवाब में पिछले महीने बताया था कि अप्रैल और मई के लिए केजरीवाल के घर का बिजली बिल करीब 91,000 रुपए का था।
 
अप्रैल और मई के बिजली बिल आने के बाद दिल्ली सरकार ने कहा था कि इसमें शिविर कार्यालय और आंगतुकों के लिए बनाई गई कई सुविधाओं का बिल भी शामिल है।
 
सरकार ने कहा था कि मुख्यमंत्री के आवास पर बिजली खपत का बिल बहुत कम है। सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल के आवास में कई एयर-कूलरों के अलावा 30 से ज्यादा एयर-कंडीशनर लगे हैं।
 
इस बीच सूत्रों ने कहा कि सिविल लाइन्स इलाके में बिजली आपूर्ति करने वाली एक वितरण कंपनी के अनुसार दफ्तर के काम के लिए घरेलू बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल करने के मामले में मुख्यमंत्री आवास पर नोटिस भेजा जा सकता है।
 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत उपयोग के लिए सरकारी पैसा बर्बाद कर रहे हैं। सत्ता में आने के बाद आप नेताओं ने कहा था कि वे विलासिता में नहीं रहेंगे और आम आदमी की तरह रहेंगे। अब वे क्या कर रहे हैं।’ 
 
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निजी सुविधाओं के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सब स्वीकार्य नहीं है। दिल्ली की जनता अब आप के असली चेहरे को देख रही है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi