Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामदेव के भाई सहित 3 न्यायिक हिरासत में

हमें फॉलो करें रामदेव के भाई सहित 3 न्यायिक हिरासत में
हरिद्वार (उत्तराखंड) , गुरुवार, 28 मई 2015 (23:27 IST)
हरिद्वार (उत्तराखंड)। बाबा रामदेव के पदार्था स्थित पतंजलि हर्बल एंड फूड पार्क में स्थानीय ट्रक यूनियन और पार्क के सुरक्षाकर्मियों के बीच कल हुए हिंसक संघर्ष के मामले में कल गिरफ्तार योगगुरु के भाई रामभरत सहित तीन को आज चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि इस मामले में पुलिस ने आज सात और लोगों को गिरफ्तार किया।
 
हरिद्वार के नगर पुलिस अधीक्षक सुरजीत ने यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए रामभरत और हर्बल एंड फूड पार्क के दो अन्य कर्मचारियों को कल देर रात अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट संदीप भंडारी की अदालत में पेश किया गया। जिन्होंने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
पतंजलि फूड पार्क के उत्पादों की ढुलाई को लेकर स्थानीय ट्रक यूनियन और फूडपार्क के सुरक्षाकर्मियों के बीच कल हुई गोलीबारी में एक ड्राइवर की मृत्यु हो गई थी। इस बीच, मामले को लेकर पुलिस ने आज और सात लोगों को गिरफ्तार किया।
 
उधर, दोनों पक्षों के टकराव में मारे गए ट्रक ड्राइवर बलजीत का पोस्टमार्टम के बाद आज उसके गांव एथल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक बलजीत की मृत्यु गर्दन और सिर पर धारदार हथियार से हुए गहरे घावों के कारण हुई है।
 
रातभर पतंजलि फूड पार्क में पीएसी की तैनाती के बाद आज सुबह हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर आई भारी भीड़ के प्रबंधन के लिए पीएसी को हटा लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिद्वार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल की मध्यस्थता और गंगा दशहरा के अवसर पर मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए मृतक ड्राइवर बलजीत के परिवार और ट्रक यूनियन ने मृतक के शव के साथ फूड पार्क पर प्रदर्शन को टाला जा सका।
 
पुलिस ने पतंजलि फूड पार्क से 12 बोर की तीन बंदूक सहित कुल छह हथियार भी बरामद किए हैं। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष धर्मेंन्द्र चौहान की शिकायत पर थाना पथरी में बाबा रामदेव के भाई रामभरत सहित फैक्टरी के प्रबंधक योगेश नागपाल और अनिल गोस्वामी नामक व्यक्ति के खिलाफ हत्या सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
 
रामभरत पतंजलि फूड पार्क के प्रबंध निदेशक भी हैं। इस बीच, मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों ने जिले में अलग-अलग जगहों पर बाबा रामदेव के फोटो जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi