Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेंगलुरु ब्लास्ट : जरूरत पड़ी तो होगी NIA जांच- राजनाथ सिंह

हमें फॉलो करें बेंगलुरु ब्लास्ट : जरूरत पड़ी तो होगी NIA जांच- राजनाथ सिंह
, सोमवार, 29 दिसंबर 2014 (14:38 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश में बढ़ते आतंकी खतरों से निपटने के लिए हर राज्य को अपने प्रमुख इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सरकार धमाकों की पूरी जानकारी जुटाने के बाद आगे की रणनीति तय करेगी।
 
rajnath
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वो CCTV कैमरे लगाए ताकि इस तरह की किसी भी घटना से निपटा जा सके।' राजनाथ ने कहा कि मैंने इस मामले की जानकारी अनंत कुमार और सदानंद गौड़ा से ली है। घटना की जांच के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद करने को तैयार है।
 
गृहमंत्री ने बताया कि हाल ही में असम में हुए हमलों और बेंगलुरु में रविवार रात हुए धमाकों पर उन्होंने एक उच्चस्तरीय मीटिंग भी की जिसमें खुफिया विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे। मामले की एनआईए से जांच कराने के सवाल पर सिंह ने कहा कि अगर ऐसी कोई जरूरत महसूस की जाती है तो केंद्र सरकार एनआईए से जांच कराने को तैयार है।
 
इस धमाके के तार 'सिमी' से भी जोड़ कर देखे जा रहे हैं। हालांकि गृहमंत्री ने कहा कि जब तक पूरी जानकारी नहीं आ जाती और जांच पूरी नहीं हो जाती कुछ भी कह पाना संभव नहीं है।
 
गौरतलब है कि रविवार रात बेंगलुरु के पॉश इलाके चर्च स्ट्रीट के पास टाइमर लगाकर एक बम धमाके को अंजाम दिया गया। इस धमाके में एक 35 वर्षीय महिला भवानी की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे।
इस धमाके से पूर्व ही बेंगलुरु में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi