Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'चुइंगम' खाकर ओबामा ने खड़ा किया विवाद

हमें फॉलो करें 'चुइंगम' खाकर ओबामा ने खड़ा किया विवाद
, सोमवार, 26 जनवरी 2015 (16:59 IST)
नई दिल्ली। देश के 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक ओर जहां इतिहास रच दिया है, वहीं दूसरी ओर वह सोशल मीडिया में गलत वजह से छा रहे हैं।

सोशल मीडिया में में इस बात की जमकर आरोचना हो रही है कि बराक ओबामा परेड के दौरान 'चुइंगम' चबा रहे थे। दरअसल, परेड निकल रहा था उस दौरान लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा बातें कर रहे तभी ओबामा च्यूंगम चबाते हुए कैमरे में कैद हो गए।

एक तस्वीर में ओबामा अपने हाथ से ही चुइंगम निकाल रहे हैं, जबकि पीएम मोदी उन्हें कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह फोटो तो कुछ देर में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया। ट्वीटर पर POTUS' chewing gum के नाम से ट्वीट्स होने लगे।

गौरतलब है कि बीजिंग में आयोजित 'एशिया-पैसेफिक समिट' हो या फिर 'वर्ल्ड वॉर 2' का सालगिरह समारोह, या फिर ऐसे कई बड़े मौकों पर ओबामा 'चुइंगम' चबाते दिख चुके हैं और कड़ी आलोचना का शिकार भी हो चुके हैं।

वॉशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर अनुसार बराक ओबामा अपनी स्मोकिंग की आदत को छोड़ने के लिए 'निकोटिन गम' का उपयोग करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi