Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आप सांसद भगवंत मान लोकसभा से निलंबित

हमें फॉलो करें आप सांसद भगवंत मान लोकसभा से निलंबित
, शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (13:35 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा ने आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान को उनके अनुचित आचरण की वजह से शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए शुक्रवार को निलंबित कर दिया।
मान द्वारा संसद भवन परिसर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड करने के मामले की जांच करने वाली लोकसभा सदस्य किरीट सोमैया की अध्यक्षता वाली समिति ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में मान को दोषी करार देते हुए चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने की सिफारिश की थी।
 
समिति ने लोकसभा के पटल पर पेश की गई रिपोर्ट में कहा है कि मान का संसद भवन परिसर की वीडियोग्राफी करने वाला आचरण अत्यधिक आपत्तिजनक है। उनका यह व्यवहार साबित करता है कि वह सदन के सदस्य के रूप में अपने उत्तरदायित्वों से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने सदस्य की गरिमा के प्रतिकूल काम करके संसद भवन और उससे जुड़े लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला है। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि मान ने समिति द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर संतुलित आचरण नहीं अपनाया। समिति के सदस्यों के सवालों पर उनके विरोधाभासी जवाबों को स्पष्ट करने के लिए उन्हें कई अवसर दिए गए लेकिन इसके बावजूद उनमें सुधार नहीं हुआ।
 
उन्होंने 28 नवंबर को समिति को बताया कि वह इस संबंध में पहले दिए गए अपने पत्रों को आंशिक रूप से वापस ले रहे हैं और इसके लिए बिना शर्त माफी मांग रहे हैं। समिति ने फिर उन्हें एक और मौका दिया, लेकिन इस मौके पर भी वह अपनी पहले की टिप्पणी ही दोहराते रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके व्यवहार से संसद की सुरक्षा व्यवस्था को कोई खतरा है।
 
मान को निलंबित करने का प्रस्ताव करते हुए सोमैया ने कहा कि सदस्य का व्यवहार अत्यंत आपत्तिजनक है और समिति उन्हें चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने की सिफारिश करती है। लोकसभा ने समिति की सिफारिशों को मंजूर कर दिया। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई में छापों से हड़कंप, 106 करोड़ नकद, 127 किलो सोना जब्त