Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी की जन्मतिथि पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

हमें फॉलो करें मोदी की जन्मतिथि पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
नई दिल्ली , शनिवार, 7 मई 2016 (18:41 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के बाद शनिवार को उनकी जन्मतिथि पर भी सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें अपनी चुप्पी तोड़कर दोनों मामलों में सच्चाई देश के सामने रखनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की डिग्री तथा जन्मतिथि को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं, उनका सच क्या है, यह देश के सामने आना चाहिए। 
मोदी की जन्मतिथि और उनकी डिग्री को लेकर संदेह का माहौल बना हुआ है तथा इसे दूर किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री को इस मामले में चुप्पी तोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी की जन्मतिथि को लेकर भी संदेह है। इस बारे में जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें उनकी जन्म के बारे में तीन अलग-अलग तिथियां बताई गई है। 
 
उनका कहना था कि प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट में मोदी की जन्मतिथि 17 सितंबर 1950 बताई गई है लेकिन गुजरात के पाटन जिले के बीएनहाई स्कूल वाडनगर ने उन्हें जो प्रमाण पत्र दिया है उसमें उनकी जन्मतिथि 29 अगस्त 1949 बताई गयी है और एमएन कोलेज विजनगर मेहसाणा महाविद्यालय में भी उनकी जन्मतिथि यही बताई गई है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लिवाली बढ़ने से सोना दो वर्ष के उच्च स्तर पर