Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनसीपी के समर्थन पर क्‍या बोली शिवसेना...

हमें फॉलो करें एनसीपी के समर्थन पर क्‍या बोली शिवसेना...
मुंबई , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (17:51 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर अभी भी अनिश्चितता के दौर से गुजर रही शिवसेना ने 25 साल तक सहयोगी रहे भगवा दल को गुरुवार को आगाह किया कि राज्य में सरकार गठन की शुरुआत में ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का समर्थन लेने से उसे बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से इस सरकार की ‘पवित्रता’ पर सवाल उठेगा।
शिवसेना को साथ लिए बिना भाजपा द्वारा बुधवार को राज्य सरकार का गठन करने जाने से एक दिन पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले इस दल ने अपने पूर्व सहयोगी को आगाह करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और मनोनीत मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की प्रशंसा की और कहा कि महाराष्ट्र ‘अच्छे दिन’ आने की उम्मीद कर सकता है।
 
पार्टी ने हालांकि एनसीपी के परोक्ष समर्थन से सरकार बनाने की पहल के प्रति सचेत किया कि आप (भाजपा) महाराष्ट्र को भ्रष्टाचारमुक्त और कांग्रेस-एनसीपी मुक्त बनाने का वादा करके सत्ता में आए हैं। 
 
भावी मुख्यमंत्री से शिवसेना ने कहा कि आप (देवेन्द्र फडणवीस) विदर्भ क्षेत्र से आते हैं, जहां एनसीपी ने बड़े पैमाने पर सिंचाई घोटाला किया और इसका भंडाफोड़ भी आप समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं ने किया। 
 
ऐसे में यदि उसी भ्रष्टाचारवादी एनसीपी के समर्थन के बूते देवेन्द्र फडणवीस की सरकार चलती है तो उसकी पवित्रता पर प्रारंभिक काल से ही सवालिया निशान लग जाएगा। जिस तरह से किसी भी सौभाग्यवती के लिए उसकी पवित्रता बेहद महत्वपूर्ण हुआ करती है उसी भांति सरकार की पवित्रता भी अत्यावश्यक एवं महत्वपूर्ण है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi