Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्लैक मनी: खोदा पहाड़ निकली चूहिया...

हमें फॉलो करें ब्लैक मनी: खोदा पहाड़ निकली चूहिया...
, सोमवार, 27 अक्टूबर 2014 (15:31 IST)
नई दिल्ली। राम जेठमलानी ने वित्त मंत्रालय पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कालेधन पर कहा कि खोदा पहाड़ और निकली चूहिया।
 
भाजपा के पूर्व नेता और प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी ने काले धन के मुद्दे पर सिर्फ तीन बताने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'यही कहूंगा, सरकार ने खोदा पहाड़ निकली चुहिया'। सभी नाम न बताने की क्या वजह है यह तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ही बता सकते हैं।'
 
दि‍ग्विजय सिंह : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने कालेधन को लेकर नरेन्द्र मोदी से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिम्मत हों तो सारे खातेदारों के नाम बताएं। दिग्विजय ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने काला धन वापस लाने पर प्रत्येक भारतीय को 3-3 लाख रुपए देने का वादा किया था और पीएम को उस वादे को पूरा करना चाहिए और ऐसा न करने पर पीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
 
प्रशांत भूषण : आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण का कहना है कि सरकार ने काले धन वाले के नाम तो बताएं हैं, लेकिन वो बड़े नाम नहीं बताए गए हैं जिनके नाम उनकी पार्टी पहले ही उजागर कर चुकी है. भूषण का कहना है कि स्विस बैंक में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी सहित कई बड़े कारोबारियों के खाते हैं, लेकिन सरकार उसपर चुप्पी साध रखी है.
 
राशिद अल्वी : कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का कहना है कि तीन नाम ही क्यों बताए गए और नाम बताने से काम नहीं चलेगा बल्कि पैसे वापस लाने होंगे. अल्वी ने कहा कि ये जो नाम बताए गए हैं उनमें किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध नहीं है.
 
भारत सरकार को यूरोप के देशों से 800 भारतीयों के बैंक खातों की सूची मिली थी। राम जेठमलानी और सुब्रमण्यम स्वामी उन लोगों के नाम सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं जिनके नाम यूरोप से दी गई सूची में शामिल हैं। भाजाप जब विपक्ष में थी तब उसने मनमोहन सरकार से लिस्ट को सार्वजनिक करने की जोरदार मांग की थी।
 
भाजपा : भाजपा ने सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक करार दिया। केंद्र ने अपने हलफनामे में कोर्ट को बताया, 'सरकार की उन लोगों के नामों को छुपाने की कोई मंशा नहीं है, जिन्होंने विदेशों में काला धन जमा कर रखा है। उन सभी मामलों में विदेशों से मिलने वाली सूचना का खुलासा किया जाएगा, जिनमें टैक्स चोरी का मामला बनता है।' इसके साथ ही केंद्र ने कहा, 'किसी भारतीय के विदेशी बैंक में खाता होने का मतलब यह नहीं है कि वह गैरकानूनी ही है। इसलिए प्रथम दृष्टया किसी गड़बड़ी का सबूत नहीं मिलने तक नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता।' सरकार ने यह भी बताया कि स्विट्जरलैंड ने उन मामलों में काले धन की सूचना उपलब्ध कराने की इच्छा के संकेत दिए हैं, जिनमें इनकम टैक्स विभाग द्वारा जांच की गई है।
 
सरकार ने पहले कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में काले धन के मुद्दे पर दाखिल किए जाने वाले अपने हलफनामे में वह 136 लोगों के नाम बताएगी लेकिन सोमवार को उसने कोर्ट में तीन लोगों प्रदीप बर्मन, पंकज चमनलाल और राधा टिम्बलू के नाम बताए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi