Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

काला धन : कोर्ट को सौंपे नामों में परनीत कौर का भी नाम

हमें फॉलो करें काला धन : कोर्ट को सौंपे नामों में परनीत कौर का भी नाम
, शनिवार, 1 नवंबर 2014 (12:52 IST)
नई दिल्ली। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई 627 लोगों के नामों की सूची में यूपीए सरकार में मंत्री रहीं परनीत कौर का भी नाम है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट को सील बंद लिफाफे में दिए गये नामों में परनीत कौर का भी नाम है।

परनीत कौर के नाम के कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे। परनीत यूपीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुकीं हैं। पंजाब के पूर्व सीएम और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता सांसद कैप्टन अमरिंदर कौर की पत्नी प्रणीत पहले ही स्विस बैंक में किसी खाते से इनकार कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले कौर ने सोमवार को कहा था कि मैं स्वीकार करती हूं कि 2011 में मुझे ऐसा नोटिस मिला था। मैंने उसका जवाब दिया था, जिसमें इस तरह के आरोप को गलत बताया था। इससे पहले काला धन मामले में कांग्रेस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली हमला कर चुके हैं।

सरकार द्वारा खुलासा किए गए नामों में डाबर समूह के प्रमोटर परिवार के सदस्य प्रदीप बर्मन, राजकोट के सोना-चांदी कारोबारी पंकज चिमनलाल लोढिया और गोवा की खनन कंपनी टिंबलो प्राइवेट लिमिटेड तथा इसकी निदेशक राधा सतीश टिंबलो, चेतन एस. टिंबलो, रोहन एस. टिंबलो, अन्ना सी. टिंबलो और मलिका आर. टिंबलो के नाम शामिल हैं। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi