Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4147 करोड़ के विदेशी कालेधन का हुआ खुलासा

हमें फॉलो करें 4147 करोड़ के विदेशी कालेधन का हुआ खुलासा
नई दिल्ली , सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (18:36 IST)
नई दिल्ली। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर को बंद हुई विदेशी  कालाधन अनुपालन खिड़की पर कुल 638 लोगों ने विदेशों में जमा 4147 करोड़ रुपए के कालेधन का खुलासा किया है, जो इससे पहले घोषणा की गई 3770 करोड़ रुपए राशि से अधिक है।
अधिया ने यहां कहा कि 90 दिन की अवधि वाली कालाधन अनुपालन खिड़की पर घोषित 4147 करोड़ रुपए के विदेशी कालेधन पर सरकार को कुल 2488.20 करोड़ रुपए का कर राजस्व प्राप्त हुआ है।
 
प्रारंभिक आकलन के आधार पर सरकार ने 1 अक्टूबर को कहा कि विदेशों में जमा कुल 3770 करोड़ रुपए कालाधन का खुलासा हुआ है, लेकिन इसके बाद कुछ लोगों ने पत्र के जरिए भी विदेशी कालेधन का खुलासा किया है जिसका आकलन तो किया गया लेकिन इस आंकड़े को पहले की घोषणा में नहीं जोड़ा  गया था।
 
अधिया ने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (फटका) पर  हस्ताक्षर किया है और अब अमेरिका से वहां जमा कालेधन की सूचनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं।  एचएसबीसी द्वारा स्विट्जरलैंड की कालेधन सूची से 43 मामलों में कम से कम 132 मुकदमा दर्ज किया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi