Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सभी बैंक 31 मार्च तक मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू करें

हमें फॉलो करें सभी बैंक 31 मार्च तक मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू करें
, बुधवार, 1 मार्च 2017 (20:53 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने सभी बैंकों से कहा है कि अपने सभी ग्राहकों को 31 मार्च तक मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराएं।
इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी सचिव अरुणा सुंदरराजन ने संवाददाताओं से कहा, हमने बैंकों से कहा है कि जिन ग्राहकों के पास मोबाइल हैं उन्हें मोबाइल बैंकिंग में सक्षम बनाया जाए.. हमने बैंकों से कहा है कि वे 31 मार्च तक देशव्यापी अभियान चलाएं ताकि मोबाइल फोन रखने वाले ग्राहक मोबाइल बैंकिंग में सक्षम हों।’ उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की है।
 
अरुणा ने कहा, कारण यही है कि पहले मोबाइल बैंकिंग इस तरह की प्राथमिकता नहीं थी। इसलिए हो सकता है कि अनेक ग्राहकों ने कहा हो कि उन्हें मोबाइल बैंकिंग सेवा नहीं चाहिए। लेकिन आज वे इसे चाहते हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि जो ग्राहक मोबाइल बैंकिंग करना चाहता है वह 31 मार्च तक इसमें सक्षम हो। सुंदरराजन ने कहा कि यूपीआई या भीम एप का इस्तेमाल करने वाले स्वत: ही मोबाइल बैंकिंग में सक्षम हो जाने चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का लाहौर में पीएसएल फाइनल खेलने से इनकार