Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैंसर से भारत में 5 लाख लोगों की मौत

हमें फॉलो करें कैंसर से भारत में 5 लाख लोगों की मौत
नई दिल्ली , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (22:17 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को बताया कि 2014 में करीब पांच लाख लोगों की कैंसर रोग के कारण मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 
 
उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा के अनुसार 2014 में कैंसर के 11,17,269 मामले सामने आए और 4,91,598 लोगों की कैंसर के कारण मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि कैंसर के रोगियों की संख्या में वृद्धि के कारण अस्वस्थ्य जीवनशैली, तंबाकू और तंबाकू उत्पादों का सेवन आदि हो सकते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सरकार ने चिकित्सकीय उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास के तौर पर एक 'मेटेरियो' सतर्कता कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की है।
 
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के एक भाग के रूप में चिकित्सकीय उपकरणों से संबद्ध प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्ट नोडल समन्वय केंद्र को ऑनलाइन की जाएगी। इसके बाद इस प्रकार की घटनाओं का विश्लेषण एक तकनीकी समिति द्वारा किया जाएगा।
 
नड्डा ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि दवाइयों की पैकेजिंग के लिए पोलिथिलीन टेरिप्थेलेट (पीईटी) बोतलों के उपयोग से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के आकलन की खातिर एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का निर्णय किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi