Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नकदी में कार खरीदने वालों पर सरकार की पैनी नजर

हमें फॉलो करें नकदी में कार खरीदने वालों पर सरकार की पैनी नजर
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (21:50 IST)
देश में केवल 24.4 लाख करदाता हैं जो अपनी सलाना आय 10 लाख रुपए से ऊपर घोषित करते हैं। दूसरी तरफ पिछले पांच साल से हर साल देश में 35,000 लक्जरी कारों सहित कुल 25 लाख नई कारें खरीदी जाती हैं। खबरों के मुताबिक सरकार की नकदी में कार खरीदने वालों पर भी नजर है।  
एक अधिकारी के अनुसार देश की आबादी 125 करोड़ से अधिक है जबकि 2014-15 में टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या केवल 3.65 करोड़ थी। इससे संकेत मिलता है कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग कर दायरे से बाहर है
 
अधिकारी ने कहा कि आकलन वर्ष 2014-15 में रिटर्न भरने वाले 3.65 करोड़ लोगों में से केवल 5.5 लाख लोगों ने ही पांच लाख रुपए से अधिक का आयकर दिया, जो कि कुल कर संग्रह का 57 प्रतिशत है। इसका अर्थ यह है कि कर रिटर्न भरने वालों में से केवल 1.5 प्रतिशत का कर राजस्व में 57 प्रतिशत योगदान रहा है। कारों की बिक्री के साथ अगर कर रिटर्न की तुलना की जाए तो चौंका देने वाली तस्वीर सामने आती है।
 
अधिकारी के मुताबिक ‘आकलन वर्ष 2014-15 में रिटर्न भरने वाले 3.65 करोड़ लोगों में से केवल 5.5 लाख लोगों ने ही पांच लाख रुपए से अधिक का आयकर दिया जो कि कुल कर संग्रह का 57 प्रतिशत है. इसका मतलब यह है कि कर रिटर्न भरने वालों में से केवल 1.5 प्रतिशत का कर राजस्व में 57 प्रतिशत योगदान रहा है। कारों की बिक्री के साथ अगर कर रिटर्न की तुलना की जाए तो चौंका देने वाली तस्वीर सामने आती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रंगारंग समारोह के बीच आई लीग के दसवें सत्र का आगाज