Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एनडीटीवी के प्रणय रॉय के घर सीबीआई का छापा...

हमें फॉलो करें एनडीटीवी के प्रणय रॉय के घर सीबीआई का छापा...
, सोमवार, 5 जून 2017 (11:11 IST)
नई दिल्ली। न्यूज चैनल एनडीटीवी के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव को-चेयरपर्सन प्रणय रॉय के आवास पर और उनकी पत्नी राधिका रॉय के घर सीबीआई ने सोमवार सुबह छापेमारी की है। प्रणव रॉय और राधिका रॉय पर फंड डायवर्जन तथा बैंक से धोखाधड़ी का आरोप है। दिल्ली और देहरादून के 4 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की।

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय, उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी दिल्ली और देहरादून में चार स्थानों पर तलाशी ले रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 8.00 बजे के करीब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की टीम एनडीटीवी न्यूज चैनल के प्रमोटर प्रणय रॉय के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर पहुंची और छापेमारी की। प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है।
 
सीबीआई की टीम प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय से बैंक फ्रॉड के मामले में भी पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम दिल्ली और देहरादून के चार ठिकानों पर छापे मारे हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के खिलाफ बैंक से फ्रॉड करने के मामले में केस दर्ज किया है।
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर एनडीटीवी के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था। ईडी का ये नोटिस प्रणय रॉय, राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था। प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है।

छापे पर एनडीटीवी की प्रतिक्रिया:   
सीबीआई के छापेमारी पर एनडीटीवी ने एक बयान में कहा, 'एनडीटीवी और इसके प्रवर्तक कई एजेंसियों द्वारा की जा रही प्रतिशोध की कार्रवाई के खिलाफ अथक रूप से लड़ेंगे। हम भारत में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करने प्रयासों के सामने नहीं झुकेंगे।

एनडीटीवी ने एक बयान में कहा, 'आज सुबह सीबीआई ने पुराने अंतहीन झूठे आरोपों के आधार पर एनडीटीवी एवं उसके प्रमोटरों के संगठित उत्पीड़न को और अधिक बढ़ा दिया।' बयान में कहा गया कि एनडीटीवी और उसके प्रमोटर विभिन्न एजेंसियों की ओर से की जा रही इस बदले की कार्रवाई के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे।
 
इसमें कहा गया, 'हम भारत में लोकतंत्र और बोलने की स्वतंत्रता को बुरी तरह से कमजोर कर देने के इन प्रयासों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। भारत के संस्थानों और भारत जिन चीजों के लिए खड़ा है, उन्हें बर्बाद करने की कोशिश करने वालों के लिए हम एक संदेश देना चाहते हैं- हम अपने देश के लिए लड़ेंगे और इन ताकतों पर जीत हासिल करेंगे।' (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सऊदी, यूएई, मिस्र और बहरीन ने कतर से तोड़े रिश्ते, लगाया आतंक को समर्थन का आरोप