Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10वीं-12वीं की परीक्षा में ले जा सकते हैं खाने-पीने का सामान

हमें फॉलो करें 10वीं-12वीं की परीक्षा में ले जा सकते हैं खाने-पीने का सामान
नई दिल्ली , गुरुवार, 16 मार्च 2017 (15:23 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दे रहे मधुमेह से पीड़ित छात्र परीक्षा भवन में अपने साथ खाने-पीने का सामान ले जा सकते हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठ रहे छात्रों को अपने साथ परीक्षा भवन में खान-पान की वस्तुओं को ले जाने की अनुमति दी गई है। इनमें शुगर टेबलेट, चॉकलेट, कैंडी, फल जैसे केला, सेब और संतरा, स्नैक्स में सैंडविच जैसे खाद्य पदार्थ और 500 मिली तक की पानी की बोतल शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने मधुमेह पीड़ित छात्रों को खाने-पीने की वस्तुएं परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति दी है। इनकी सूची सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ये खाद्य वस्तुएं संबंधित केंद्र में पर्यवेक्षकों के पास रखी जाएंगी और मांग पर छात्र को दी जाएगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबर