Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित, छात्राएं अव्वल

हमें फॉलो करें सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित, छात्राएं अव्वल
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए। सभी रीजन के नतीजे घोषित कर दिए गए। 10वीं का रिजल्ट 27 मई को दिन में 12 बजे जारी होगा।रिजल्ट में छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारी है। रिजल्ट में कुल 82 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इनमें 87.5 छात्राएं और ‍77 प्रतिशत छात्र पास हुए।  तिरुवंतनपुरम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 95.5 प्रतिशत रिजल्ट रहा। दिल्ली की एम गायत्री ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। एम गायत्री को 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। 
 
इस साल सीबीएसई के परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिनमें  6,03,064 लड़के हैं 4,26,810 लड़कियां हैं। परीक्षा देने वाले छात्रों में पिछले साल के मुकाबले में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।
 
बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि परिणाम के बाद कल से काउंसिलिंग शुरू होगी और आठ जून तक जारी रहेगी। इसके लिए बोर्ड ने टोल फ्री नंबर 1800118004 उपलब्ध कराया है।
 
छात्र अपना रोल नंबर दाखिल करके नतीजे cbse.nic.in और cbseresult.nic.in पर देख सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi