Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी के मंत्री करेंगे 'उपलब्धियों' का प्रचार

हमें फॉलो करें पीएम मोदी के मंत्री करेंगे 'उपलब्धियों' का प्रचार
नई दिल्ली , गुरुवार, 17 दिसंबर 2015 (23:20 IST)
नई दिल्ली। राजग सरकार के मंत्री जनवरी से पूरे देश में जाकर संसद में कामकाज रोकने के विपक्ष के तौर-तरीकों के बारे में लोगों को बताएंगे, जिनकी वजह से कई विधेयक अटके हुए हैं। वे लोगों को बताएंगे कि सरकार गरीबों के लिए क्या-क्या काम कर रही है और क्या उपलब्धियां हासिल कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों से कहा कि सरकार जो कुछ कर रही है, उसे लेकर आशावादी रहें और विपक्ष के हमलों से प्रभावित नहीं हों, जो झूठ पर आधारित अभियान चला रहा है।
 
करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों से सरकार के कामकाज के बारे में संदेश लोगों तक पहुंचाने और उनसे बेहतर संपर्क साधने की चुनौती स्वीकारने को कहा।
 
विस्तृत योजना बाद में तैयार की जाएगी लेकिन मंत्रियों से जनवरी के दूसरे सप्ताह से संसदीय क्षेत्रों में दौरे शुरू करने और उनके लिए निर्धारित क्षेत्रों में कम से कम 30 मिनट बिताने को कहा गया है।
 
प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से उनके विभागों के कामकाज की समय-समय पर समीक्षा करने को कहा और कामकाज का प्रदर्शन बढ़ाने एवं सरकार की छवि सुधारने के लिए नए-नए विचारों को लाने की जरूरत पर जोर दिया।
 
मोदी की राय थी कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए बजट तैयार करने में लोगों की भागीदारी बढ़ानी चाहिए और ऐसा नहीं हो कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के कगार पर आने पर धन खर्च करने को लेकर गहमागहमी की स्थिति बने। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi