Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीनी दूतावास के बाहर तिब्बतियों का प्रदर्शन

हमें फॉलो करें चीनी दूतावास के बाहर तिब्बतियों का प्रदर्शन
नई दिल्ली , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (14:08 IST)
नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के विरोध में तिब्बतियों ने बुधवार को यहां चीनी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने 10 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
 
तिब्बतियों ने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर 30 मिनट पर प्रदर्शन शुरू किया। उन्होंने तिब्बत की आजादी की भी मांग की।
 
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'हम शी के भारत दौरे का विरोध कर रहे हैं। हम चीन से तिब्बत की आजादी चाहते हैं जहां मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं बढ़ रही हैं।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने चीनी दूतावास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दूतावास परिसर में घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
 
उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला में भी दर्जनों तिब्बती सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं। शी तीन दिन के भारत दौरे पर आज अहमदाबाद पहुंचेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi