Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशभर में 'स्वच्छ भारत अभियान' की तैयारियां जोरों पर

हमें फॉलो करें देशभर में 'स्वच्छ भारत अभियान' की तैयारियां जोरों पर
नई दिल्ली , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (23:22 IST)
नई दिल्ली। देशभर में गुरुवार को 'स्वच्छ भारत अभियान' का आगाज किया जाएगा जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी के राजपथ पर इस अभियान का शुभारंभ करेंगे और ‘वाकेथन’ को झंडी दिखाएंगे। मोदी सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर गणतंत्र दिवस की तरह ही भू से नभ तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी।
सुरक्षा उपायों के तहत राजपथ के इर्दगिर्द कृषि भवन, रेल भवन समेत सभी सरकारी दफ्तर आज दोपहर बाद एक बजे बंद हो गए और दो बजे दिल्ली पुलिस ने उन्हें सील कर दिया।
 
इन इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। कल कार्यक्रम के दौरान इन इमारतों की छतों पर स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। आसमान को सुरक्षित रखने के लिए उच्च सुरक्षा वाले इलाके में एक वायु सुरक्षा प्रणाली तैनात की गई है।
 
क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के कमांडो के अतिरिक्त सचल हिट दस्ते, विमानरोधी तोप और एनएसजी के निशानची भी तैनात किए जाएंगे। विशेष कुत्तों के दस्ते और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते समारोह स्थल की जांच करेंगे।
 
उधर राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामोनी ने आज यहां एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल सचिवालय और संबद्ध कार्यालयों के सभी अधिकारियों को, प्रेसिडेंट्स एस्टेट के निवासियों और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के शिक्षकों तथा छात्रों को 'स्वच्छता शपथ' दिलाएंगे और इससे दिन के कार्यक्रम का आरंभ होगा। 
 
इस बीच, गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज देश के लोगों से अपील की कि स्वच्छता को राष्ट्रीय जुनून बनाएं और सुनिश्चित करें कि देश का कोना-कोना साफ रहे।
 
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती हम सभी के लिए अवसर है कि हम बापूजी के सत्य, अहिंसा एवं सर्वांगीण विकास के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें। देश में केंद्र सरकार के करीब 30.98 लाख कर्मचारी हैं। 
 
केंद्र सरकार के हर विभाग ने अपने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाने की योजना बनाई है। इसके अलावा राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों को इस व्यापक अभियान का हिस्सा बनने के लिए कहा गया है जिसकी शुरुआत कल यहां प्रधानमंत्री करेंगे।
 
कैबिनेट सचिव अजित सेठ ने सभी विभागों के सचिवों को लिखे पत्र में कहा, इस प्रकार के बड़े अभियान को सफल बनाने के लिए, बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने और साथ ही यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि घरों, सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों, कार्यस्थलों, गलियों, सड़कों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, प्रतिमाओं, स्मारकों, नदियों, झीलों, तालाबों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई में लोगों की भागीदारी हो। 
 
इंदौर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को महत्वपूर्ण पहल करार देते हुए बापू की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने आज कहा कि यह महत्वाकांक्षी मुहिम बताती है कि देश की सोच किस ओर जा रही है। महात्मा गांधी के पुत्र रामदास की पुत्री सुमित्रा ने बेंगलुरु से फोन पर बताया, देश में सरकार के स्तर पर सफाई के अभियान की शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण पहल है। 
 
यह अभियान इंगित कर रहा है कि देश की सोच किस दिशा में जा रही है। उधर जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह दो अक्टूबर को 'अमर जवान ज्योति' के समीप महिला, पुरुष और बच्चों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाएंगे। वे स्वयं विधानसभा के सामने जनपथ पर झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi