Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आडवाणी और आनंदीबेन ने लगाई झाड़ू

हमें फॉलो करें आडवाणी और आनंदीबेन ने लगाई झाड़ू
अहमदाबाद/ पोरबंदर , गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014 (18:46 IST)
अहमदाबाद/ पोरबंदर। गुजरात में गुरुवार को महात्मा गांधी की 145वीं जयंती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली पोरबंदर तथा अहमदाबाद स्थित ऐतिहासिक साबरमती आश्रम में विशेष कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जबकि मुख्यमंत्री श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने पोरबंदर में झाड़ू लगाकर राज्यव्यापी सफाई अभियान की शुरुआत की।
वरिष्ठ भाजपा नेता तथा गांधीनगर के सांसद लालकृष्ण आडवाणी ने भारत स्वच्छता अभियान के तहत अहमदाबाद में झाड़ू लगाई तथा नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सफाई संबंधी उपकरणों का वितरण किया। 
 
इस मौके पर उन्होंने नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। आडवाणी के साथ ही साथ उनकी पुत्री प्रतिभा आडवाणी और अहमदाबाद की मेयर श्रीमती मीनाक्षीबेन पटेल और कई गणमान्य लोगों ने भी झाड़ू लगाई।
 
राज्यपाल ओपी कोहली ने अहमदाबाद में गांधी आश्रम में बापू को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वहां झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में शिकरत की।
 
बापू को श्रद्धांजलि के तौर आयोजित राष्ट्रव्यापी भारत स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा रेलवे स्टेशनों तथा अन्य स्थानों पर भी साफ-सफाई के कार्यक्रम राज्य के सूरत, राजकोट, जूनागढ़, जामनगर, वडोदरा, पाटन, गोधरा आदि सभी जगहों पर आयोजित किए गए।
 
स्वच्छता अभियान का बहिष्कार करने वाली मुख्य विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को केवल गांधी जयंती मनाई। पार्टी ने अहमदाबाद के गांधी पुल पर इस मौके पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर नशामुक्ति तथा शोषण मुक्ति की शपथ ली। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi