Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड ने दी दस्तक

हमें फॉलो करें उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड ने दी दस्तक
, बुधवार, 30 नवंबर 2016 (12:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है। कोहरे की वजह से दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पारा गिर गया है। कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता न के बराबर नजर आ रही है। इस वजह से ट्रेन और हवाई यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना कर पड़ रहा है।
 
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे से विमान और ट्रेन सेवाएं बाधित : राष्ट्रीय राजधानी में इस बार के ठंड के मौसम का पहला घना कोहरा आज छाया रहा और इसकी वजह से 18 विमानों और उत्तर की दिशा में जाने वाली 50 ट्रेनों के परिचालन के समय में देरी हुई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता की वजह से पांच विमानों का मार्ग बदला गया। अधिकारियों ने बताया कि कोहरे की वजह से 18 से अधिक विमानों के परिचालन में देरी हुई। सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई जबकि तीन घटे बाद दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई।
 
कोहरे और नोटबंदी ने कालीन नगरी का कारोबार प्रभावित : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्ववाली केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले और कोहरे से भदोही कालीन नगरी में कारोबार पर बड़ा असर पड़ा है कालीन निर्यातक अमजद अहमद का कहना है कि एक तरफ कोहरा बढने और दूसरी तरफ 500 और हजार रूपये के नोटबंदी के फैसले पर कालीन उद्योग में कारोबार लगभग 70 प्रतिशत तक घट गया है। रोजमर्रा के कार्य करने वाले कारगर और मजदूर भगतान के अभाव में दूसरे काम करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि अभी तो कोहरे की शुरूआत है। अगर कोहरा ऐसा ही बना रहा और छोटे नोटों की किल्लत की समस्या हल नहीं हुई तो कालीन बुनाई प्रभावित होने से विदेशी आर्डर के माल का समय से निर्यात नहीं होने पर निर्यातकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
 
कोहरे ने थामी वाहनों की रफ्तार : राजस्थान के भरतपुर जिले में छाये कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई तथा लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा। इस मौसम में पहली बार कोहरे के कारण सुबह सुबह भ्रमण करने वाले तथा मंदिरों में दर्शन करने जाने वाले लोगो को कुछ असुविधा हुई तथा भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर भी घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर प्रभाव देखने को मिला। राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण अनेक चालको ने अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानो पर रोककर कोहरे के छटने का इंतजार भी करते देखा गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैनिकों की मौत पर राजनीति, विपक्ष का लोकसभा से वॉकआउट