Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरूड़ कमांडो शैलभ की बहादुरी, घायल होकर लिया लोहा

हमें फॉलो करें गरूड़ कमांडो शैलभ की बहादुरी, घायल होकर लिया लोहा
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2016 (17:36 IST)
अंबाला छावनी। पठानकोट एयरबेस में हुए हमले में आतंकवादियों से लोहा लेने वालों में अम्बाला का एक और रणबांकुरा घायल हुआ था। इस जाबांज सिपाही का नाम है कमांडो शैलभ गौड़। शैलभ उसी मोर्चे पर तैनात थे, जहां आतंकवादियों व एयरफोर्स के गरूड़ कमांडो के बीच आमने-सामने फायरिंग हो रही थी।

इस दौरान 6 गोलियां शैलभ के पेट में लगीं जिससे वे घायल हो गए। शैलभ को अन्य सैनिकों की मदद से वहां से निकालकर मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 
 
शैलभ खतरे से बाहर हैं। खबरों के मुताबिक शैलभ शहीद गुरसेवक के साथ ही मोर्चे पर तैनात थे। पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में आतंकियों को ढूंढने के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गरूड़ कमांडो फोर्स के गुरसेवक और शैलभ की नजर सबसे पहले झाड़ियो में छिपे आतंकियों पर पड़ी। उन्होंने आतंकियों को देखते ही फायर किए। आतंकियों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इसमें शैलभ को 6 गोलियां लगीं। इसके बावजूद वे 1 घंटे तक आतंकियों से लड़ते रहे।  (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi