Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब जड़ से खत्म होगा Corona! दवाई सूंघने से ही ठीक हो जाएंगे कोरोना मरीज...

हमें फॉलो करें अब जड़ से खत्म होगा Corona! दवाई सूंघने से ही ठीक हो जाएंगे कोरोना मरीज...
, सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (14:25 IST)
नई दिल्ली। यूं तो देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन कोरोना को लेकर लोगों का खौफ अब भी बरकरार है। दूसरी लहर के दृश्य आज भी लोगों को डरा रहे हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के एक डॉक्टर ने कोरोना को पूरी तरह ठीक करने का दावा किया है। 
 
महाड़ के डॉ. हिम्मतराव भवासकर ने दावा किया है कि उन्होंने सिंथेटिक मेथिलीन ब्लू को सुंघाकर कोरोना से गंभीर रूप से पीड़ित हजारों मरीज को ठीक किया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इलाज का यह तरीका डॉक्टर भवासकर ने स्वयं खोजा है। उनकी खोज को इंटरनेशनल जर्नल में भी जगह मिली है। 
 
डॉक्टर भवासकर का दावा है कि जिन मरीजों का कोरोना एंटीवायरल दवाइयों से ठीक नहीं हुआ था, उन्हें मेथिलीन ब्लू सुंघाकर हिम्मतराव भवासकर ने ठीक कर दिया। 
 
बिच्छू और सांप काटने के इलाज में भी डॉ. भवासकर को पहले से ही काफी पहचान मिली हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भवासकर ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान 2020 में ही उन्होंने एक्यूट रिस्पाइरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों को मेथिलीन ब्लू सुंघरकर ठीक किया। 
 
डॉ. हिम्मतराव भवासकर ने कहा कि 2021 में दूसरी लहर के दौरान उन्होंने 200 से ज्यादा कोरोना मरीजों को ठीक किया। इनमें से कुछ गंभीर रूप से पीड़ित मरीज थे। रिसर्च पेपर के मुताबिक जिन मरीजों को मेथिलीन ब्लू सुंघाया गया, उनमें से किसी की भी मौत नहीं हुई। 
 
मेथिलीन ब्लू एक प्रकार का क्लोराइड साल्ट होता है, जिसका  आमतौर पर डाई में इस्तेमाल किया जाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमलेरियल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीडिप्रेसेंट और कार्डियोप्रोडक्टिव होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिजाब पहन बैंक पहुंची लड़की का रोका ‘ट्रांजेक्‍शन’, बैंक में हंगामा, अब राजनीति भी गरमाई