Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी पर वित्त मंत्रालय की घोषणा, आम लोग और किसानों को बड़ी राहत

हमें फॉलो करें नोटबंदी पर वित्त मंत्रालय की घोषणा, आम लोग और किसानों को बड़ी राहत
नई दिल्ली , बुधवार, 23 नवंबर 2016 (10:03 IST)
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय के वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बुधवार को नोटबंदी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि... 

* 24 नवंबर के बाद पुराने नोट बदलने के लिए छूट बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं हुआ। 
* 82 हजार एटीएम में बदलाव हुआ। 
* यूपीआई एप के जरिए पैसों का लेन-देन करें।
* सभी सरकारी भुगतान डिजिटल होंगे।  
* फोन से ट्रांजेक्शन पर भी नहीं सर्विस चार्ज। 
* रुपे कार्ड पर भी स्विचिंग चार्ज खत्म किया गया।
* फीचर फोनों से किए जाने वाले सभी डिजिटल लेन-देन 31 दिसंबर तक सेवा शुल्क से मुक्त रहेंगे।
* सभी सरकारी संगठनों, सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी एजेंसियों को सलाह दी गई है कि वेतन देने और अन्य खर्चों के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग करें।
* सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और कुछ निजी बैंक 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के प्रयोग पर सेवा शुल्क हटाने को राजी हो गए हैं।
* रेलवे के ई-टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं। 
* 31 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग पर राहत। 
* डेबिट कार्ड पर सर्विस चार्ज हटाया गया। 
* पेटीएम जैसे ई-वॉलेट में 20 हजार रुपए जमा करने की छूट।
* ई वॉलेट से स्विचिंग चार्ज हटाए। 
* किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान, नाबार्ड के जरिए मिलेगा फंड। 
* फसल लोन के लिए बैंकों की सूची तैयार।
* जिला सहकारी बैंकों को 21 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral नहाने से बचने के मज़ेदार कारण (वीडियो)