Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में रहता है दाऊद : किरेन रिजिजू

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में रहता है दाऊद : किरेन रिजिजू
नई दिल्ली , बुधवार, 6 मई 2015 (00:20 IST)
नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ठिकाने के सवाल पर संसद में विरोधाभासी जवाब देकर सरकार को हुई शर्मिंदगी के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दाऊद पाकिस्तान में रहता है और केंद्र इस मामले को गंभीरता से लेना जारी रखेगा।
 
संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में रिजिजू ने कहा, ‘सरकार का हमेशा से यह कहना रहा है कि वह (दाऊद) पाकिस्तान में है और भारत सरकार पाकिस्तान को उसके ठिकानों के बारे में जानकारी देती रही है लेकिन पाकिस्तानी एजेंसियां भारत सरकार से सहयोग नहीं कर रही हैं। यह हर कोई जानता है।’
 
मंत्री ने कहा कि वह संसद में सरकार की ओर से दिए जाने वाले स्पष्टीकरण के बारे में तो नहीं कह सकते लेकिन कुछ खास तरह के सवालों पर आधारित एक बयान को गलत तरीके से पेश नहीं करने का अनुरोध हर किसी से करूंगा।
 
रिजिजू ने कहा, ‘लिहाजा, जरूरत हुई तो स्पष्टीकरण दिया जाएगा लेकिन मैं कहना यह चाहता हूं कि कृपया सरकार की मंशा पर सवाल न उठाएं। सरकार की सोच बहुत ही स्पष्ट है और सरकार का काम सुपरिभाषित है। सरकार इस मामले को गंभीरतापूर्वक देख रही है।’ 
 
इससे पहले, भाजपा सांसद नित्यानंद राय के एक लिखित प्रश्न के उत्तर में लोकसभा में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पारतीभाई चौधरी ने कहा, ‘अभी तक उसका (दाऊद) पता नहीं चल सका है। एक बार दाऊद इब्राहिम का पता लगने के बाद उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।’ 
 
दिलचस्प ये है कि सरकार काफी लंबे समय से कहती रही है कि दाऊद पाकिस्तान में रह रहा है और उसे पाकिस्तानी सुरक्षा प्रतिष्ठान का संरक्षण प्राप्त है। 
 
साल 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मामले में वांछित दाऊद का नाम वर्ष 2000 में राजग शासन के समय से ही पाकिस्तान को सौंपे जाने वाले लगभग सारे सबूतों में शामिल रहा है। 
 
अमेरिका ने अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से कथित संबंधों के चलते दाऊद को विशेष तौर पर नामित वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है। दाऊद 1992-93 के बीच मुंबई से फरार हो गया था और किसी खाड़ी देश में जाकर छुप गया था।
 
सीबीआई का आरोप है कि उसने आईएसआई के साथ साजिश रचकर मुंबई सीरियल धमाकों को अंजाम दिया, जिसमें 257 लोग मारे गए और 32 करोड़ रुपए की संपत्ति को नुकसान हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi