Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरेंडर करना चाहता था दाऊद इब्रा‍हिम लेकिन....

हमें फॉलो करें सरेंडर करना चाहता था दाऊद इब्रा‍हिम लेकिन....
, शनिवार, 2 मई 2015 (11:03 IST)
नई दिल्ली। भारत का मोस्‍ट वांटेड अंडरवर्ल्‍ड सरगना दाऊद इब्राहिम को लेकर एक नया खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि दाऊद सरेंडर करना चाहता था लेकिन सरकार ने ऐसा होने नहीं दिया। यह खुलासा दिल्ली के पूर्व कमिश्नर नीरज कुमार ने किया। हालांकि एक अखबार को दिए गए इस बयान से नीरज कुमार पलट गए हैं

गौरतलब है कि इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी भी दावा कर चुके हैं कि 1993 के धमाकों के बाद दाऊद ने उन्हें भी फोन किया था और आत्मसमर्पण की बात कही थी।

दिल्ली के पूर्व कमिश्‍नर नीरज कुमार के अनुसार मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के 15 महीने बाद दाऊद सरेंडर करना चाहता था। लेकिन, सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया। दाऊद से सीबीआई अफसर कुमार ने तीन बार बात की थी। कुमार का कहना है कि दाऊद सरेंडर को लेकर शर्तों पर बात करता, इससे पहले ही मेरे सीनियर अफसरों ने पीछे हट जाने को कह दिया।

हालांकि सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर वी. रामराव ने नीरज कुमार के दावे को खारिज कर दिया है।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में कुमार ने कहा कि वे अपने 37 साल के करियर के दौरान की गई 10 बड़ी इन्वेस्टिगेशन के बारे में किताब लिख रहे हैं। जिसमें वह इस बात का खुलासा करने जा रहे हैं। इस किताब का एक अध्याय उनकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की बातचीत पर आधारित होगा। इस अध्याय का शीर्षक है ‘डायलॉग विद द डॉन’।

कुमार अनुसार सीबीआई के डीआईजी नीरज कुमार और अंडरवर्ल्‍ड सरगना दाऊद इब्राहिम के बीच संपर्क मनीष लाला ने कराया था। वह दाऊद का कानूनी रणनीतिकार था। कुमार ने बताया कि लाला के पास कोई कानूनी डिग्री नहीं थी। मगर, उसे कानून की गजब की समझ थी।

नीरज कुमार ने बताया कि डी कंपनी के कुछ गुर्गों से पूछताछ के दौरान नीरज कुमार को मनीष लाला के नाम का पता चला था। लाला से उनकी मुलाकात मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में हुई थी। तब लाला ने दाऊद के आत्मसर्मपण करने की इच्छा का खुलासा किया था।

उसने कहा था दाऊद मुंबई के सीरियल धमाकों में अपनी बेगुनाही साबित करना चाहता है। उसके इस खुलासे से मैं चौंक गया था क्‍योंकि पुलिस के पास दाऊद के खिलाफ काफी सबूत मौजूद थे। मुंबई पुलिस के बाद सीबीआई को इस मामले की जांच सौंपी गई थी।

नीरज कुमार ने बताया कि ये बातें मनीष लाला ने मुझे इसलिए बताई थीं क्‍योंकि वह पहली ही मुलाकात में मेरे शिष्‍ट व्यवहार का कायल हो गया था। जब वह मुझसे मिला तो मैंने उसे कुर्सी पर बैठने को कहा। तब लाला ने मुझसे कहा कि पहली बार किसी पुलिस अधिकारी ने उसे कुर्सी पर बैठने को कहा है।

हालांकि, बात आगे नहीं बढ़ सकी और 4 जून 1998 को दाऊद के दुश्मन छोटा राजन के गुर्गों ने उसकी हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस कमिशनर के पद से नीरज कुमार जुलाई 2013 में रिटायर हुए थे। मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए 13 सीरियल ब्‍लास्‍ट के मामले की सीबीआई जांच का नेतृत्व उन्‍होंने किया था। इसमें 257 लोगों की जान गई थी और 700 लोग घायल हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi