Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1900 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी

हमें फॉलो करें 1900 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी
, बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (23:25 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने 1900 करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को बुधवार को मंजूरी दे दी जिनमें प्रशिक्षण के लिए 405 करोड़ रुपए की लागत से टैंकरोधी गोला-बारूद की खरीद भी शामिल है।             
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इन सौदों पर मुहर लगाई गई। बैठक में कम क्षमता वाले हमलों से निपटने के लिए सेना की ताकत बढाने के उद्देश्य से 330 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रानिक वारफेयर सिस्टम की खरीद के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। 
            
प्रशिक्षण के लिए सेना को पर्याप्त मात्रा में गोला-बारूद उपलब्ध कराने के लिए 405 करोड़ रुपए  के टैंकरोधी गोला-बारूद की खरीद को भी मंजूरी दी गई। 
           
नौसेना के दो प्रस्तावों को भी बैठक में हरी झंडी दिखाई गई। इनमें 725 करोड़ रुपए की लागत से मुंबई में नौसेना के बंदरगाह में स्कोर्पिन पनडुब्बी के लिए मरम्मत केन्द्र बनाना और 450 करोड़ रुपए की लागत से पोर्ट ब्लेयर में हथियार मरम्मत केन्द्र की स्थापना शामिल है। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयकरदाताओं की बढ़ती शिकायतों पर मोदी ने जताई चिंता