Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्‍ली में भिखारियों को मिला अनोखा काम!

हमें फॉलो करें दिल्‍ली में भिखारियों को मिला अनोखा काम!
नई दिल्ली , रविवार, 10 जनवरी 2016 (18:14 IST)
नई दिल्ली। भिखारी और कूड़ा बीनने वाले राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही शौचालय परिसरों का प्रबंधन संभाल सकते हैं, क्योंकि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) उनके सशक्तीकरण के लिए यह नई पहल शुरू करने की योजना बना रही है।
 
एनडीएमसी की पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति विभाग (डीईएमएस) के प्रमुख विजय प्रकाश पांडेय ने कहा कि 'आत्मनिर्भर’ योजना के तहत नई दिल्ली नगर पालिका परिषद भिखारियों और कूड़ा बीनने वालों की सहकारी समितियां बनाने में संस्थागत मदद करेगी। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां बनाने के बाद उन्हें शौचालय चलाने का काम सौंपा जाएगा।
 
डीईएमएस के प्रमुख ने कहा कि इन लोगों के साथ काम करने वाले एनजीओ की मदद से डीईएमएस सहकारी समितियां स्थापित करने की दिशा में काम करेगा जिन्हें शुरुआत में जेजे क्लस्टर्स में सार्वजनिक शौचालय चलाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। बाद में उन्हें अन्य श्रेणी के शौचालयों के रखरखाव से जोड़ा जा सकता है।
 
पांडेय ने कहा कि अगर योजना सफल रहती है तो यह परीक्षण घर-घर जाकर कूड़ा लेने के लिए भी किया जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi