Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में डेंगू के मामले 10 हजार के पार

हमें फॉलो करें दिल्ली में डेंगू के मामले 10 हजार के पार
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (10:06 IST)
नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 3,077 मामले सामने आए हैं जिससे शहर में इस साल इस बीमारी के मरीजों की संख्या 10,683 तक पहुंच चुकी है।
 
दस अक्तूबर तक के आंकड़े देखें तो इस महीने के शुरुआती दस दिन में डेंगू के 3,077 मामले सामने आ चुके हैं।
मच्छर जनित बीमारी पर अपनी रिपोर्ट में सोमवार को नगर निकाय ने उल्लेख किया कि डेंगू से 30 लोगों की मौत हुई है ।
 
अनाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 41 लोगों की जान जाने की बात कही जा रही है, जिनमें दिल्ली पुलिस का 44 वर्षीय एक अधिकारी भी शामिल है।
 
एक वरिष्ठ निकाय अधिकारी ने कहा, ‘पिछले एक हफ्ते में कम से कम 3,077 मामले सामने आए हैं।’ इस साल इस बीमारी ने पिछले छह वर्ष का अपना सबसे विकराल रूप दिखाया है और इसके मरीजों की संख्या पिछले महीने के अंत तक 2010 के आंकड़े 6,259 को पार कर गई थी।
 
सोमवार तक सामने आए कुल 10,683 मामलों में से अकेले सितंबर में 6,775 मामले सामने आए जो पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक है। वैसे इस महीने के पहले तीन दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया।
 
तीन अक्तूबर तक कम से कम 7,606 मामले सामने आने और 25 लोगों के मरने की खबर थी। आठ अक्तूबर को दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने मरने वालों की आधिकरिक संख्या 30 अद्यतन की। एसडीएमसी ही दिल्ली के सभी निकायों की ओर से रिपोर्ट तैयार करता है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi