Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में 2020 तक 60 करोड़ पहुंच जाएगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या

हमें फॉलो करें भारत में 2020 तक 60 करोड़ पहुंच जाएगी इंटरनेट यूजर्स की संख्या
नई दिल्ली , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (20:56 IST)
नई दिल्ली। देश में 4जी और 3जी की पहुंच बढ़ने के साथ इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं का आंकड़ा 2020 तक 60 करोड़ पर पहुंच जाएगी। फिलहाल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 34.3 करोड़ है। एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल इंडिया मिशन को हासिल करने की राह में अभी कई चुनौतियां कायम हैं।
एसोचैम डेलायट की रिपोर्ट में कहा गया है कि महानगरों में स्पेक्ट्रम की उपलब्धता विकसित देशों के शहरों की तुलना में मात्र दस प्रतिशत है। यह द्रुत गति की डेटा सेवाएं उपलब्ध कराने के रास्ते की एक प्रमुख बाधा है। इसी वजह से सार्वजनिक वाई-फाई की पहुंच बेहद निचले स्तर पर है।
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर 150 नागरिकों पर एक वाई-फाई हॉटस्पॉट है। भारत में इस पहुंच के स्तर पर पहुंचने के लिए 80 लाख से अधिक हॉटस्पॉट की जरूरत होगी। अभी सिर्फ 31,000 हॉटस्पॉट उपलब्ध हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल 55,000 गांव मोबाइल कनेक्टिविटी से वंचित हैं। इसकी वजह यह है कि इस तरह के स्थानों पर मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना व्यावसायिक दृष्टि से व्यावहारिक नहीं है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादों से भी नाता रहा है जयललिता का