Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में फिर आए भूकंप के झटके

हमें फॉलो करें बिहार में फिर आए भूकंप के झटके
पटना , रविवार, 26 अप्रैल 2015 (17:28 IST)
पटना। बिहार में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए जाने से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
 
पटना स्थित मौसम विभाग के कार्यालय के निदेशक एके सेन ने बताया कि रविवार दोपहर 12.29 बजे प्रदेश में फिर से आए भूकंप के झटके रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता वाले थे, जो कि करीब 22 सेकंड तक रहे।
 
उन्होंने बताया कि इस भूकंप का केंद्र 150 किलोमीटर पड़ोसी देश नेपाल के पूर्वी भाग में था। शनिवार को नेपाल में आए भीषण भूकंप की तीव्रता 7.9 थी।
 
सेन ने अगले 24 घंटे के दौरान रिक्टर पैमाने पर 7 और उससे कम तीव्रता वाले भूकंप आने की आशंका के मद्देनजर नेपाल की सीमा से सटे बिहार के जिलों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर आया भूकंप उच्च परिमाण वाले भूकंप की श्रेणी में आता है और इससे हुए नुकसान के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
 
प्रदेश की राजधानी पटना में रविवार को लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से निकलकर सड़क, खुले स्थान, पार्क और मैदान में शरण लेने पहुंचे।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में शनिवार को आए भूकंप के सिलसिले में यहां एक बैठक ले रहे थे। रविवार को भूकंप का झटका महसूस होने पर वे अपने मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक वाले स्थल से बाहर निकल आए।
 
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पूर्वाह्न 11.41 बजे आए भूकंप के झटके के कारण बिहार में 42 लोगों की जानें जा चुकी हैं तथा 156 लोग घायल हुए।
 
राज्य सरकार ने शनिवार को आए भूकंप में मरने वालों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह राशि दिए जाने तथा घायलों का मुफ्त इलाज सरकारी स्तर पर कराए जाने की घोषणा की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi