Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उत्तरप्रदेश में फिर भूकम्प के झटके

हमें फॉलो करें उत्तरप्रदेश में फिर भूकम्प के झटके
लखनऊ , रविवार, 26 अप्रैल 2015 (18:55 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई हिस्सों में रविवार को फिर भूकम्प के  झटके महसूस किए गए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भूकम्प की आशंका के मद्देनजर राज्य के सभी  स्कूल अगले दो दिन तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
 
मौसम विभाग के मुताबिक अपराह्न करीब 12 बजकर 43 मिनट पर लखनऊ, कानपुर, संतकबीरनगर,  फैजाबाद, बहराइच, बलिया, महाराजगंज, कुशीनगर, अमेठी, उन्नाव, एटा तथा बाराबंकी समेत कई जिलों  में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। 
 
यह कम्पन करीब 45 सेकंड तक रहा। ताजा झटके आने से घबराए लोग एक बार फिर सड़कों पर आ  गए। सभी शापिंग माल और सिनेमाघर खाली करा लिए गए। अस्पतालों में भी फिर अफरातफरी का  माहौल पैदा हो गया।
 
राजभवन के सूत्रों के मुताबिक कुशीनगर में एक कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक के भाषण के दौरान  अचानक भूकम्प आने पर उन्हें एहतियात के तौर पर फौरन बाहर निकाला गया और कक्ष को खाली करा  लिया गया।
 
प्रदेश में शनिवार को भी लगभग सभी जिलों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे। जलजले के कारण  छत तथा दीवार गिरने की घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 तक पहुंच गया है।
 
बलिया से पुलिस सूत्रों के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक रेवती कस्बे में रविवार को भूकम्प आने पर  घर के लोगों के भागने के दौरान शिवदासी देवी (60) की सदमे से मौत हो गई। प्रदेश में भूकम्पजनित  हादसों में बाराबंकी, संतकबीरनगर और गोरखपुर में तीन-तीन, श्रावस्ती, बदायूं, कुशीनगर, बलिया तथा  कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
 
इस बीच, मुख्यमंत्री ने भूकम्प की आशंका के मद्देनजर प्रदेश के सभी स्कूलों को अगले दो दिन तक बंद  रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नेपाल में आपदा राहत में तैनात किए गए एम्बुलेंस और बस चालकों को  500 रपए प्रतिदिन अतिरिक्त भुगतान करने के आदेश भी दिए हैं।
 
प्रदेश के लगभग सभी जिलों में शनिवार को और रविवार को आए भूकम्प की वजह से समूचे प्रदेश में  भय और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और घबराए लोग अपने-अपने घरों तथा दुकानों से बाहर  निकल आए। भूकम्प आने से दहशतजदा अनेक लोगों ने फिर खुले मैदानों में शरण ले ली। भूकम्प से  प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में एक बार फिर अफरातफरी और घबराहट का माहौल पैदा हो गया।
 
लखनऊ में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर करीब 2  मिनट और फिर करीब 12 बजकर  15 मिनट पर लगभग 20 सेकंड तक भूकम्प के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के  मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.9 थी और उसका केन्द्र नेपाल में था।
 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जलजले के कारण हुए हादसों में मारे गए लोगों के परिजन को सात-सात  लाख रपए सहायता देने का एलान किया है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भूकम्प से हुए नुकसान  का आकलन करने के निर्देश भी दिए हैं।
 
भूकम्प के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित  करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही प्रदेश के सभी चिकित्सालय, अग्निशमन, पुलिस राजस्व तथा अन्य  संबंधित विभागों के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यकता पड़ने  पर तुरंत आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
 
प्रदेश स्तर पर उत्तरप्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण पिकप भवन गोमती नगर में 24 घंटे नियंत्रण  कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है। इसका फोन नम्बर-0522-4015703 तथा फैक्स नं0-0522- 4915723 है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi