Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Rajya Sabha Election: 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव, 24 मई को जारी होगी अधिसूचना

हमें फॉलो करें Rajya Sabha Election: 15 राज्यों की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव, 24 मई को जारी होगी अधिसूचना
, गुरुवार, 12 मई 2022 (18:30 IST)
नई दिल्ली। 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को यह घोषणा की। जून और अगस्त महीने के बीच इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
 
जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, जयराम रमेश और कपिल सिब्बल तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सतीश चंद्र मिश्र प्रमुख हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल 21 जून से 1 अगस्त के बीच समाप्त हो रहा है।
 
उत्तरप्रदेश के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 6-6 सदस्य इस अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिन अन्य सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें 5 बिहार से, 4-4 आंध्रप्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से हैं। 3-3 सदस्य मध्यप्रदेश और ओडिशा से हैं।
 
सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में 2-2 सदस्य तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड और हरियाणा से हैं जबकि 1 सदस्य उत्तराखंड से है। इन चुनावों की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी जबकि मतदान 10 जून को होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है मैरिटल रेप और क्‍या कहता है भारतीय कानून?