Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

हमें फॉलो करें एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली। , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (07:57 IST)
नई दिल्ली। पटना से करीब 100 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खामी की वजह से गुरुवार रात यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

एक सूत्र ने बताया कि घटना रात 10:40 बजे की है। पटना-दिल्ली उड़ान के लैंडिंग गियर में समस्या आ गई थी। लैंडिंग के बाद हवाईपट्टी पर चलते समय विमान अटक गया और उसे खींचकर ले जाना पड़ा।

इस बारे में जब एयर इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि विमान के लैंडिंग गियर की निगरानी से संबंधित कंप्यूटर डिस्प्ले उपलब्ध नहीं होने की वजह से पायलट को एटीसी से प्रक्रिया पूछनी पड़ी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुपवाड़ा में आतंकी ने ली मस्जिद में पनाह