Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'फैजाबाद एक्सप्रेस' पटरी से उतरी, करीब 100 यात्री घायल

हमें फॉलो करें 'फैजाबाद एक्सप्रेस' पटरी से उतरी, करीब 100 यात्री घायल
हापुड़/लखनऊ , रविवार, 1 मई 2016 (23:17 IST)
हापुड़/लखनऊ। दिल्ली से फैजाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14206 के हापुड़ से करीब 40 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर और बृजघाट स्टेशन के बीच रविवार रात आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में करीब 100 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। रेलवे ने कुछ लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, फैजाबाद एक्सप्रेस संख्या 14206 हापुड से रवाना होने के बाद करीब 40 किलोमीटर चली थी कि रात करीब नौ बजे अचानक गढ़मुक्तेश्वर इलाके में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने वाले डिब्बों में दो स्लीपर, चार वातानुकूलित, गार्ड और एसएलआर डिब्बा शामिल है। रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
        
उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन के करीब 100 यात्रियों को हल्की चोट लगने की सूचना है। उन्होंने बताया कि आसपास के स्टेशनों से एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई है। दुर्घटना के कारण हजारों यात्री बीच में ही फंसे हैं और उन्हें बसों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। 
 
मुरादाबाद रेलखंड पर हुए हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली ट्रेनों को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया, प्रथम दृष्टया कपलिंग टूटने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
         
इस बीच रेल सूत्रों के अनुसार, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना रवाना हो गए हैं। एनडीआरएफ की टीम बचाव एवं राहत कार्य के लिए मौके पर रवाना की गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के स्थान पर आबादी भी नहीं है। रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर 05278-222603 जारी किया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वोग पत्रिका के कवर पर केट मिडलटन