Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

281 करोड़ के 21 FDI प्रस्तावों को मंजूरी

हमें फॉलो करें 281 करोड़ के 21 FDI प्रस्तावों को मंजूरी
नई दिल्ली , सोमवार, 25 मई 2015 (17:46 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने 281 करोड़ रुपए के 21 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को मंजूरी दे दी लेकिन कोटक महिंद्रा बैंक में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाकर 55 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को टाल दिया।
 
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सरकार ने 280.70 करोड़ रुपए के 21 एफडीआई  प्रस्तावों को मंजूरी दी। ऐसे एफडीआई प्रस्ताव जिनमें स्वीकृति आवश्यक है उनकी मंजूरी विदेशी निवेश  संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) देता है। हालांकि जिन प्रस्तावों में निवेश का आकार 3,000 करोड़ रुपए से  अधिक होता है उन्हें आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति मंजूरी देती है।
 
एफआईपीबी ने 30 अप्रैल को अपनी बैठक में फार्मा कंपनी लॉ रेनॉन हेल्थकेयर के 100 करोड़ रुपए की  नई परियोजना को मंजूरी दी।
 
आर्थिक मामलों के सचिव की अध्यक्षता वाली अंतरमंत्रालयीय समिति ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के ब्लू डार्ट  एविएशन लिमिटेड में शेयर अधिग्रहण और हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने की  मंजूरी दी। यह 52.8 करोड़ रुपए से 69 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
 
इसके अलावा क्विकजेट कार्गो एयरलाइंस की कंपनी में विदेशी हिस्सेदारी 62.34 प्रतिशत से बढ़ाकर  74 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। यह सौदा 14.40 करोड़ रुपए का होगा।
 
फॉरएवर लिविंग इम्पोर्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के 18.30 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को भी मंजूरी  मिली। कंपनी ने फॉरएवर उत्पादों की एकल ब्रांड खुदरा कारोबार का प्रस्ताव किया है।
 
एफआईपीबी ने 12 प्रस्तावों को टाल दिया जिनमें कोटक बैंक का बैंक में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाकर  55 प्रतिशत करने का प्रस्ताव भी शामिल है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi