Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लद्दाख की घाटि‍यों में संदेशे आते हैं ऐसा गाया कि इंटरनेट पर धूम मचाने लगा

हमें फॉलो करें लद्दाख की घाटि‍यों में संदेशे आते हैं ऐसा गाया कि इंटरनेट पर धूम मचाने लगा
, मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (15:23 IST)
फि‍ल्‍म बॉर्डर का एक गाना है, संदेशे आते हैं... हमें तड़पाते हैं...। यह गाना सभी ने सुना होगा। कई बार सुना होगा। लेकिन अगर यह किसी अलग जबान में बेहद ही मासूमियत के साथ सुनने को मिले तो एक अलग ही अहसास उभरकर आता है।

फि‍लहाल एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है और खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल,
यह गाना इतना सोलफूल तरीके से गाया गया है कि हर कोई बस इसे सुनता ही रहे। खास बात है कि इस वीडि‍यो को लदृाख की घाटि‍यों के बीच फि‍ल्‍माया गया है।

बॉर्डर फि‍ल्‍म का यह गाना दरअसल, लदृाख के दो लोक गायक कलाकार पद्मा डोलकर और स्टैनज़िन नॉरगिस ने गाया है। लदृाख की खूबसूरत घाटि‍यों के बीच गि‍टार बजाते हुए वे इतना मग्‍न होकर गा रहे हैं कि सीधे दिल में उतर जाते हैं।

उनके गायन में लोकगायकी की झलक साफ नजर आती है। इस वीडि‍यो को शूट करने के बाद उन्‍होंने इसे इंस्टाग्राम के 'बीइंग लद्दाखी' नाम के अकाउंट पर शेयर किया है। इसके कैप्‍शन में उन्‍होंने लिखा---
"एक दिल को छू लेने वाला वीडियो, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, दो लद्दाखी लोक कलाकार पद्मा डोलकर और स्टैनज़िन नॉरगिस ने बहुत लोकप्रिय हिंदी गीत" संदेशे आते हैं कुछ इस तरह गाया कि वीडियो वायरल हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी से भारत सरकार नाराज, कहा- एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं