Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नहीं चली 'चप्पलमार' सांसद की चालाकी, तीन बार में भी नहीं भर पाए विमान में उड़ान

हमें फॉलो करें नहीं चली 'चप्पलमार' सांसद की चालाकी, तीन बार में भी नहीं भर पाए विमान में उड़ान
, शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (08:23 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने के चलते घरेलू विमानन सेवाओं द्वारा प्रतिबंधित और पुलिस द्वारा नामजद किए गए शिवसेना के सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ ने दूसरे नामों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रीय विमान सेवा में कम से कम 3 बार सीट बुक करवाने का प्रयास किया, हालांकि तीनों बार उनके प्रयास विफल ही साबित हुए।
 
विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना के नेता के एक कर्मी ने एयर इंडिया के कॉल सेंटर में फोन करके बुधवार को मुंबई से दिल्ली आने वाले विमान (एआई 806) में सीट बुक कराने की कोशिश की। कर्मी ने यात्री का नाम रवीन्द्र गायकवाड़ बताया और टिकट तत्काल ही निरस्त हो गई।
 
इसके बाद हैदराबाद से दिल्ली आने वाले विमान (एआई 551) में एक सीट बुक कराई गई। यह सीट प्रोफेसर वी रवीन्द्र गायकवाड़ के नाम से बुक कराई गई। यह टिकट भी रद्द हो गई। तीसरा प्रयास अगले दिन किया गया। इस बार नागपुर से मुंबई के रास्ते दिल्ली जाने वाले विमान में टिकट करवाने की कोशिश की गई। सांसद के कर्मी ने 'प्रोफेसर रवीन्द्र गायकवाड़' के लिए टिकट बुक करवाने के लिए एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया।
 
एयर इंडिया ने पूर्व में अपने सभी स्टेशन प्रबंधकों और बुकिंग अधिकारियों को एक ‘अस्वीकार्यता आदेश’ जारी किया था और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि 'रवीन्द्र गायकवाड़ के संदर्भ में एयर इंडिया की सभी उड़ानों में उपद्रवी और असुरक्षित यात्री की स्वीकार्यता एवं यात्रा पर प्रतिबंध' का पालन किया जाए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन नाराज